29 August 2025

Pahad Ka Pathar

Hindi News, हिंदी समाचार, Breaking News, Latest Khabar, Samachar

डीएम पौड़ी ने किया रांसी स्टेडियम का निरीक्षण

डीएम पौड़ी ने किया रांसी स्टेडियम का निरीक्षण

जिलाधिकारी स्वाति एस. भदौरिया ने आज रांसी स्टेडियम, कंडोलिया स्थित इंडोर बैडमिंटन कोर्ट, टेनिस कोर्ट और फुटबॉल मैदान का निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि जल्द ही जूडो और वॉलीबाल की सुविधा शुरू की जाएगी।

बैडमिंटन कोर्ट के निरीक्षण के दौरान जूडो हॉल में मैट व जूडो कोच के अभाव को देखते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि हॉल में जूडो मैट हेतु धनराशि उपलब्ध करायी जायेगी।

उन्होने खेल विभाग को यूपीआरएनएन द्वारा ड्रेसिंग रुम के नीचे बनाये गये अपूर्ण भवन को प्राथमिकता के आधार पर हस्तांतरित कराने और अधूरे कार्यों को पूरा करने के लिए लोनिवि के अधिकारियों को आगणन तैयार करने के निर्देश दिये। वॉलीबॉल कोर्ट के निर्माण कार्य में देरी को लेकर जिलाधिकारी ने लोनिवि के अधिकारियों को अस्थायी निर्माण कार्य शीघ्र शुरु करने के निर्देश दिये तथा स्थायी कार्य के लिए एस्टीमेट देने के निर्देश दिए। जबकि वॉलीबाल के कोच की व्यवस्था हेतु खेल अधिकारी को आवश्यक कार्रवाई के निर्देश दिये। छात्रावास के पास वर्षा जल की निकासी व वन्यजीवों से सुरक्षा के लिए फेंसिंग लगवाने हेतु लोनिवि के अधिकारियों को निर्देश दिये।

See also  सीएम धामी ने अल्मोड़ा के नंदा देवी महोत्सव का वर्चुअल उद्घाटन किया

खेल मैदान का निरीक्षण करते हुए उन्होंने लोनिवि को निर्देश दिये कि स्थायी जल निकासी व्यवस्था बनने तक रेत और मिट्टी का उपयोग कर मैदान को खेलने योग्य स्थिति में बनाए रखें। साथ ही मैदान में पशुओं के प्रवेश को रोकने के लिए मुख्य प्रवेश द्वार सहित अन्य स्थानों पर रिवाल्विंग गेट लगाने और मुख्य गेट को आकर्षक स्वरूप देने के निर्देश दिये। निरीक्षण के दौरान अधिशासी अभियंता लोनिवि प्रांतीय खंड पौड़ी विवेक सेमवाल, जिला क्रीड़ा अधिकारी जयवीर रावत सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।