9 November 2025

Pahad Ka Pathar

Hindi News, हिंदी समाचार, Breaking News, Latest Khabar, Samachar

डीएम पौड़ी ने सेवा पखवाड़ा को लेकर की अहम बैठक

डीएम पौड़ी ने सेवा पखवाड़ा को लेकर की अहम बैठक

जिलाधिकारी स्वाति एस. भदौरिया ने गुरुवार को कलेक्ट्रेट सभागार में विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक कर आगामी स्वच्छता ही सेवा पखवाड़े (17 सितम्बर से 02 अक्टूबर) की तैयारियों की समीक्षा की।

जिलाधिकारी ने मुख्य चिकित्साधिकारी (सीएमओ) को निर्देश दिये कि सभी ब्लॉकों में स्वास्थ्य शिविर लगाए जाएं। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग को क्षेत्रीय आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए संसाधनों का आकलन कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश भी दिए, ताकि आवश्यक कार्रवाई की जा सके।

जिलाधिकारी ने बताया कि 16 सितम्बर को विकास दिवस के रूप में मनाया जाएगा। इस अवसर पर थलीसैंण में आयोजित होने वाले तहसील दिवस में एक शिविर आयोजित होगा। जिलाधिकारी ने समाज कल्याण विभाग को निर्देश दिए कि स्वच्छता पखवाड़े में तीन बहुउद्देशीय शिविर लगाए जाएं। उन्हें बताया कि इन शिविरों में पेंशन प्रकरणों सहित ग्रामीणों की अन्य समस्याओं का निस्तारण किया जाएगा तथा साथ ही सभी संबंधित विभाग इन शिविरों में प्रतिभाग करेंगे।

See also  मुख्य सचिव ने लिया पीएम के दौरे की तैयारी का जायजा

जिलाधिकारी ने कहा कि न्याय पंचायत स्तर पर भी सफाई अभियान चलाया जाएगा। स्वच्छता पखवाड़े के अंतर्गत जहां भी सफाई अभियान आयोजित होगा, वहां “एक पेड़ – मां के नाम” थीम पर पौधरोपण भी किया जाएगा। जिलाधिकारी ने नगर निकायों को निर्देश दिए कि शहरों में सफाई अभियान के साथ-साथ आवारा पशुओं को गोसदनों में शिफ्ट किया जाए तथा इसके लिए संचालकों से समन्वय स्थापित किया जाय। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को सार्वजनिक शौचालयों की नियमित सफाई सुनिश्चित करने के भी निर्देश दिए। साथ ही उन्होंने कूड़े के डोर-टू-डोर कलेक्शन तथा स्रोत पर अपशिष्ट पृथक्करण पर भी ज़ोर देने को कहा।