13 November 2025

Pahad Ka Pathar

Hindi News, हिंदी समाचार, Breaking News, Latest Khabar, Samachar

डीएम पिथौरागढ़ ने सुनीं राजी जनजाति के लोगों की समस्याएं

डीएम पिथौरागढ़ ने सुनीं राजी जनजाति के लोगों की समस्याएं

राज्य सरकार के 3 वर्ष पूर्ण होने पर जन सेवा सप्ताह मनाया जा रहा है जिसके क्रम में जिलाधिकारी विनोद गोस्वामी ने आज जौलजीबी में राजी जनजाति के लोगों से मुलाकात कर उनकी समस्याओं को सुना। इस दौरान जनजाति के लोगों ने शिक्षा, स्वास्थ्य, आवास, विद्युत, पेयजल, रोजगार और अन्य बुनियादी सुविधाओं से जुड़ी विभिन्न समस्याएं जिलाधिकारी के समक्ष रखीं। 

जिलाधिकारी ने राजी जनजाति के लोगों को आश्वस्त किया कि उनकी समस्याओं के समाधान के लिए उचित कदम उठाए जाएंगे। उन्होंने संबंधित विभागों को निर्देश दिए कि वे राजी जनजाति के लोगों को प्राथमिकता के आधार पर आवश्यक योजनाओं का लाभ पहुंचना सुनिश्चित करें तथा उनसे जुड़ी समस्याओं का निस्तारण त्वरित गति से करने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने कहा कि सरकार जनजातीय समुदायों के कल्याण के लिए प्रतिबद्ध है और उनके जीवन स्तर को सुधारने के लिए हर संभव प्रयास किए जा रहे है, उन्होंने कहा कि सरकार जनजातीय क्षेत्रों के विकास हेतु धरती आबा जनजाति ग्राम उत्कर्ष योजना के माध्यम से जनजातियों की संस्कृति एवं उनके जीवन स्तर को सुधारने में प्रयास रत है, उन्होंने स्थानीय युवाओं की मांग पर राजी जनजाति के गांव में खेल मैदान बनाने का आश्वासन दिया तथा साथ ही युवाओं को नशे से दूर रहने हेतु प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि युवा शपथ लें कि वह नशे का सेवन ना करें एवं खेलों की ओर अपना रुझान रखें। इस अवसर पर पूर्व विधायक गगन सिंह रजबार, विभिन्न विभागों के अधिकारी, जनप्रतिनिधि और राजी जनजाति के स्थानीय ग्रामीण उपस्थित रहे।

See also  दून यूनिवर्सिटी में विरासत से विकास तक विषय पर विचार गोष्ठी, दीप्ति रावत ने युवाओं को दिया खास संदेश