15 September 2025

Pahad Ka Pathar

Hindi News, हिंदी समाचार, Breaking News, Latest Khabar, Samachar

डीएम पिथौरागढ़ ने ली सुशासन पोर्टल की बैठक

डीएम पिथौरागढ़ ने ली सुशासन पोर्टल की बैठक

कलेक्ट्रेट सभागार में सुशासन पोर्टल की बैठक लेते हुए जिलाधिकारी विनोद गोस्वामी ने अधिकारियों को सुशासन पोर्टल पर उनके विभाग द्वारा किए गए कार्यों का पूर्ण विवरण इस पोर्टल पर फीड करने के निर्देश दिए, उन्होंने कहा की सुशासन पोर्टल न केवल राज्य का प्रथम बल्कि देश में इस प्रकार का एकमात्र पोर्टल है जिससे जनपद के समस्त विभागों के मध्य जानकारियां साझा कर समन्वय स्थापित हो सकता है, उन्होंने कहा कि इस पोर्टल को सीएम हेल्पलाइन पोर्टल व सुशासन पोर्टल दो पोर्टलों को मिलकर विकसित किया गया है , सुशासन पोर्टल के माध्यम से अधिकारियों एवं विभागों के मध्य जानकारियां साझा होंगी जिससे विभागों द्वारा क्रियान्वित कार्यो की मॉनिटरिंग सुगम होगी। उन्होंने इस पोर्टल को अधिक प्रभावी बनाने हेतु सभी अधिकारियों से उनके सुझाव भी लिए। 

See also  जॉर्ज एवरेस्ट मामले में कांग्रेस का कड़ा रुख, कल प्रदेशभर में प्रदर्शन, राज्यपाल से मुलाकात का मांगा वक्त

बैठक में उपनिदेशक एन आई सी गौरव कुमार ने बताया हैं कि जनपद में सुशासन पोर्टल तैयार किया गया है, जिसका उद्घाटन माह दिसम्बर 2024 को माननीय मुख्यमंत्री के द्वारा किया गया है ,इसमें विभाग वार शिकायत एवं विकास प्रोजेक्ट (कार्य) की डाटा एंट्री कर उसके सम्बन्ध में समस्त सूचना जैसे प्रसासनिक स्वीकृति, क़िस्त, टारगेट व प्रगति (भौतिक एवं वित्तीय) एवं लाभार्थी का विवरण भी अपडेट किया जाना है| इसके अतिरिक्त ग्राम पंचायत/वार्ड की आधारभूत सूचना अपडेट करने हेतु फील्ड लेवल ऑफिसर ग्राम विकास अधिकारीयों/पटवारी से सुशासन पोर्टल पर रजिस्टर करने की अपेक्षा की गयी है | जिलाधिकारी ने जनपद स्तर के समस्त कार्यालयों को समस्त योजना के कार्य को इस पोर्टल में दर्ज करने के निर्देश दिए गए है | बता दे इस पोर्टल पर ग्राम वार, सेक्टर वार , विभाग वार कार्य सर्च किये जाने की सुविधा है ,जिसका उपयोग नयी कार्य योजना बनाने हेतु की जायेगी | अव तक सुशासन पोर्टल पर 1400 कार्यों की एंट्री की गयी है | इस पर शिकायात के साथ कमेटी,कोर्ट केसेस ,सक्सेस स्टोरीज, सरकार जनता के द्वार आदि भी अपडेट करने की सुविधा है | साथ ही पोर्टल से विभाग वार माह की वित्तीय एवं भैतिक प्रगति का विवरण भी देखा जा सकता है | कार्यालयों को यह निदेश दिए गए कि 20 अप्रैल तक पिछले 5 साल के समस्त कार्य इसमें अपलोड कर दे | समीक्षा में जिलाधिकारी द्वारा पोर्टल निर्मित करने पर एन आई सी के अधिकारी गौरव कुमार एवं मोहित साह और ई- डिस्ट्रिक्ट मेनेजर की प्रसंसा की है।

See also  सीएम धामी ने किया दून अस्पताल का औचक निरीक्षण

बैठक में अपर जिलाधिकारी योगेन्द्र सिंह, परियोजना निदेशक डीआरडीओ आशीष पुनेठा, डीडीओ रमा गोस्वामी सहित जनपदस्तरीय अधिकारी व अन्य खण्ड विकास अधिकारी आदि वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से जुड़े रहे।