जिलाधिकारी संदीप तिवारी की अध्यक्षता में आज जल जीवन मिशन की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। इस दौरान जिलाधिकारी ने जल जीवन मिशन की भौतिक प्रगति की जानकारी लेते हुए अधिकारियों को 75 फीसदी से अधिक कार्य पूर्ण वाली योजनाओं को प्राथमिकता के आधार पर शीघ्र शत प्रतिशत पूर्ण करने व के निर्देश दिए।
जिलाधिकारी शासन स्तर पर लंबित योजनाओं को लेकर अधिकारियों को पत्राचार कर आवश्यक कार्रवाई करने की बात कही। जल संस्थान और पेयजल निगम के अधिकारियों को वन विभाग या अन्य विभाग के सहयोग से बनने वाली योजनाओं को लेकर विभागीय अधिकारियों से समन्वय स्थापित कर कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए। साथ ही वन विभाग के अधिकारियों को जल जीवन मिशन से जुड़ी योजनाओं के लंबित प्रकरणों को शीघ्र निस्तारित करने की बात कही। ताकि पेयजल जैसी महत्वपूर्ण योजनाओं को तय समय में पूर्ण किया जा सके।
जल संस्थान के अधीक्षण अभियंता सुशील कुमार सैनी ने बताया कि जल जीवन मिशन के तहत जनपद में प्रस्तावित 1241 में से 1134 योजनाओं का कार्य पूर्ण कर लिया गया है। जबकि 107 योजनाओं का निर्माण कार्य विभिन्न स्तरों पर गतिमान है। उन्होंने बताया कि हर घर जल प्रमाणीकरण के तहत जनपद के 1113 गांवों में 696 प्रमाणीकरण पूर्ण कर लिए गए हैं।
More Stories
मुख्य सचिव की अध्यक्षता में जन्म मृत्यु प्रमाण पत्र को लेकर बैठक
खेल दिवस के मौके पर देहरादून में कार्यक्रम, सीएम धामी ने खिलाड़ियों को किया सम्मानित
उत्तराखंड के युवकों को जर्मनी में मिलेगा ये काम करने का मौका