21 April 2025

Pahad Ka Pathar

Hindi News, हिंदी समाचार, Breaking News, Latest Khabar, Samachar

ज्योतिर्मठ में डीएम का तहसील दिवस‌ सुनीं लोगों की समस्याएं

ज्योतिर्मठ में डीएम का तहसील दिवस‌ सुनीं लोगों की समस्याएं

नगर पालिका परिषद ज्योतिर्मठ में आज जिलाधिकारी संदीप तिवारी की अध्यक्षता में तहसील दिवस का आयोजन किया गया। इस दौरान ग्रामीणों की ओर से बिजली, पानी, सड़क और बंदर-लंगूरों की शिकायतें दर्ज की। जिस पर जिलाधिकारी ने अधिकारियों को अधिकतर समस्याओं का मौके पर निस्तारण करते हुए। जनता की शेष समस्याओं का प्राथमिकता के आधार पर निस्तारण करने के निर्देश दिए। उन्होंने अधिकारियों की शिकातयों को गंभीरता से लेते हुए निर्धारित समय के भीतर समाधान करने के भी निर्देश दिए।

नगर पालिका ज्योतिर्मठ के सभागार में आयोजित तहसील दिवस में सुनील वार्ड में पानी की समस्या को देखते हुए जिलाधिकारी ने जल संस्थान और जल निगम को शीघ्र पेयजल व्यवस्था सुचारू करने के साथ ही शुद्ध पेयजल सप्लाई को लेकर क्लोरिनेशन करने के निर्देश दिए। ग्रामीणों की ओर से घोसी तोक में पुलिया न होने से आवाजाही में परेशानी होने की बात कही गई। जिस पर जिलाधिकारी ने लोनिवि के अधिकारियों को जिला योजना में प्रस्ताव तैयार कर प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। वहीं जिलाधिकारी ने वन विभाग और नगर पालिका के अधिकारियों को बंदर पकड़े का अभियान चलाते हुए बंदर और लंगूरों से हो रही समस्या का समाधान करने, समाज कल्याण विभाग को आधार कार्ड शिविर आयोजित कर सुगमता से ग्रामीणों के आधार कार्ड बनवाने और नगर में नशे के बढ़ते चलन पर प्रभावी रोक लगाने के लिए पुलिस और आबकारी अधिकारी को औचक निरीक्षण कर कार्रवाई करने के निर्देश दिए। एक महिला की ओर से बच्चे के मानसिक बीमारी के उपचार की गुहार लगाई गई। जिस पर जिलाधिकारी ने सीएमओ को मामले में कार्रवाई करते हुए बच्चे का उपचार मानसिक चिकित्सालय सेलाकुई से करवाने के आदेश दिए। जिलाधिकारी ने ग्रामीणों की मांग पर लोनिवि को बड़गांव से औली सड़क का सर्वे कर प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश भी दिए।

See also  हरीश रावत का बीजेपी पर डबल अटैक

नगर के सुरक्षा कार्यों को लेकर जिलाधिकारी ने बताया कि नगर में नए कार्य शुरू करने को लेकर एनडीएमए द्वारा प्रस्ताव एमएचए को भेजे गए हैं। साथ ही उन्होंने इस दौरान सिचांई विभाग को विष्णु प्रयाग से डेरा पुल तक स्थलीय निरीक्षण कर कार्रवाई करने, बीआरओ को ज्योतिर्मठ के जीरो बैंड से गोरंग तक क्रेश वैरियर लगाने, विष्णु प्रयाग पैदल पुल का प्रस्ताव शासन को भेजने व उरेड़ा के अधिकारियों को औली में सोलर लाइट लगवाने के भी निर्देश दिए।