उत्तराखंड कांग्रेस प्रवक्ता डॉ. प्रतिमा सिंह ने त्रिस्तरीय पंचायत चुनावों में सत्ताधारी दल बीजेपी पर धनबल का दुरूपयोग कर सत्ता हथियाने का आरोप लगाते हुए कहा कि त्रिस्तरीय पंचायत चुनावों में प्रदेश की ग्रामीण जनता ने भाजपा को पूरी तरह से नकार दिया है तथा सभी जिलों में भाजपा द्वारा समर्थित उम्मीदवारों के खिलाफ मतदान किया है फिर भी भारतीय जनता पार्टी एन-केन-प्रकारेण जिला पंचायत अध्यक्ष एवं क्षेत्र पंचायत प्रमुख पदों पर धनबल एवं सत्ता के दम पर कब्जा करना चाहती है। इसका जीता जागता उदाहरण भाजपा के वर्तमान लैंसडाउन विधायक दिलीप रावत की पत्नी को हराने वाली जिला पंचायत सदस्य को धनबल पर अपनी पार्टी में शामिल कराया जाना है। यही नहीं जिन जिलों में भारतीय जनता पार्टी समर्थित प्रत्याशी बुरी तरह हारे हैं उन जिलों में भी भाजपा जिला पंचायत सदस्यों और क्षेत्र पंचायत सदस्यों की खरीद-फरोख्त कर किसी भी प्रकार जिला पंचायतों और क्षेत्र पंचायतों में कब्जा करना चाहती है।
डॉ. प्रतिमा सिंह ने यह भी कहा कि पहले तो भारतीय जनता पार्टी ने सत्ता का दुरूपयोग करते हुए जिला पंचायतों में आरक्षण चक्र को लेकर लोकतंत्र की हत्या करने का काम किया और अब जिला पंचायत व क्षेत्र पंचायत सदस्यों की खरीद-फरोख्त कर जिला पंचायत अध्यक्ष व प्रमुख पदों पर कब्जा करने का काम कर एक बार फिर से लोकतंत्र के चेहरे को कलंकित करना चाहती है। आने वाले चुनाव विधानसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी धनबल के सहारे जनता को गुमराह करने और सत्ता कब्जाने वाली भाजपा को कांग्रेस ईमानदार कार्यकर्ताओं के माध्यम से जवाब देगी।
कांग्रेस प्रवक्ता डॉ. प्रतिमा सिंह ने ये भी कहा कि कांग्रेस पार्टी की सरकारों ने इस राज्य में विकास की नींव रखी थी। कांग्रेस ने राज्य में बेरोजगारों को स्थानीय स्तर पर रोजगार मिल सके इसके लिए हरिद्वार, देहरादून तथा उधम सिंह नगर में औद्योगिक इकाइयों की स्थापना करते हुए ग्रामीण क्षेत्रों से पलायन रोकने का प्रयास करने के साथ ही राज्य में विकास का ढांचा तैयार किया परन्तु भाजपा ने सत्ता में रहते हुए राज्य के विकास के ढांचे को छिन्न-भिन्न करने के अलावा कुछ नहीं किया। आज राज्य में बेरोजगारों की फौज खड़ी हो गई है। महिलाओं पर भाजपा नेताओं द्वारा आये दिन घृणित अत्याचार किये जा रहे हैं। उन्होने कहा कि आज राज्य की जनता भाजपा के कुशासन से त्रस्त हो चुकी है तथा एकबार फिर से कांग्रेस की ओर टकटकी लगाये हुए है जिसका लाभ आगामी विधानसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी को मिलेगा तथा प्रदेश में कांग्रेस की पूर्ण बहुमत की सरकार बनेगी।
More Stories
मुख्य सचिव की अध्यक्षता में जन्म मृत्यु प्रमाण पत्र को लेकर बैठक
खेल दिवस के मौके पर देहरादून में कार्यक्रम, सीएम धामी ने खिलाड़ियों को किया सम्मानित
उत्तराखंड के युवकों को जर्मनी में मिलेगा ये काम करने का मौका