उत्तराखंड कांग्रेस प्रवक्ता डॉ. प्रतिमा सिंह ने केदार घाटी में प्रतिबन्ध के बावजूद हेलीकॉप्टर उड़ाने की अनुमति दिये जाने पर बयान जारी करते हुए कहा कि केदारघाटी में लगातार हो रहे हेलीकॉप्टर हादसों को देखते हुए केदारघाटी में हेलीकॉप्टरों की उड़ान पर प्रतिबन्ध लगाने के निर्देश मुख्यमंत्री धाकड धामी द्वारा दिये गये थे। इसके बावजूद भी केदार घाटी में हेलीकॉप्टर की उड़ान ने साबित कर दिया है कि उत्तराखंड में नौकरशाही कितनी हावी है, जो मुख्यमंत्री के आदेशों को ठेंगे पर रखती है।


डॉ. प्रतिमा सिंह ने कहा कि पिछले दिनों केदार घाटी में पांच हैलीकॉप्टर हादसे हुए और पांचवें हैलीकॉप्टर हादसे में 7 लोगों को असमय अपनी जान से हाथ धोना पड़ा था। उन्होंने इन हैलीकॉप्टर हादसों के लिए राज्य सरकार की कार्यप्रणाली एवं विभागीय लापरवाही को पूरी तरह जिम्मेदार ठहराते हुए कहा कि चारधाम यात्रा में लगातार हो रही हेलीकॉप्टर दुर्घटनाओं से अच्छा संदेश नहीं गया तथा इसका असर न केवल राज्य के पर्यटन व्यवसासय व चारधाम यात्रा करने वाले श्रद्धालुओं की संख्या पर पड़ा है। अब राज्य की नौकरशाही मुख्यमंत्री के आदेशों को ठेंगा दिखाते हुए जिस प्रकार मनमानी कर हैलीकॉप्टर उड़ाने की अनुमति दे रहे हैं वह निश्चित रूप से श्रद्धालुओं की जान जोखिम में डालने तथा राज्य की चारधाम यात्रा को बदनाम करने का षड़यंत्र जान पड़ता है।

More Stories
गैरसैंण के आसपास स्मार्ट सिटी बनाने की तैयारी में धामी सरकार
मुख्य सचिव ने की सीएम की घोषणाओं की समीक्षा
राज्य स्थापना दिवस पर पिथौरागढ़ में भी हुए कार्यक्रम