लोकसभा चुनाव के लिए उत्तराखंड कांग्रेस में टिकट की दावेदारी का सिलसिला जारी है। देहरादून में स्क्रीनिंग कमेटी के सामने सभी सीटों पर कई नेताओं ने अपनी दावेदारी पेश की है। पौड़ी लोकसभा सीट से डॉ. प्रेम बहुखंडी ने भी अपना दावा पेश किया है।
प्रेम बहुखंडी ने सभी पहलुओं को गंभीरता से स्क्रीनिंग कमेटी के सामने रखा और अपनी दावेदारी से जुड़े तथ्यों को समझाया। पौड़ी सीट से पिछली बार मनीष खंडूरी चुनाव लड़े थे, इसबार भी वोर दावेदारी कर रहे हैं। इसके अलावा गणेश गोदियाल को भी टिकट का दावेदार माना जा रहा है। प्रेम बहुखंडी भी लगातार फील्ड में काम कर रहे हैं और अपने लिए पार्टी से टिकट मांगा है।
बहुखंडी ने स्क्रीनिंग कमेटी से क्या कहा?
स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक के बाद प्रेम बहुखंडी ने साफ किया कि कल 26 जनवरी 2024 को अखिल भारतीय कांग्रेस पार्टी की दो सदस्य स्क्रीनिंग कमिटी के सामने, पौड़ी लोक सभा सीट पर अपनी दावेदारी विधिवत रूप से पेश की.
मैं सबसे बेहतर दावेदार हो सकता हूँ, इस बात को समझाने का प्रयास किया.
समिति को मैंने कह दिया है कि टिकट देने से पहले, दावेदार की मानसिक स्थिति और मुद्दों की समझ का आंकलन अवश्य कर लें.
टिकट किसी को भी मिले, मुद्दों पर शास्त्रार्थ की चुनौती बरकरार रहेगी, मैंने समिति के सामने अपनी मंशा स्पष्ट कर दी.
जय उत्तराखंड
More Stories
देहरादून के विकास निगर में बहती कार से चालक को बचाया
मुवानी सड़क हादसे पर सीएम धामी ने जताया दुख
अजय टम्टा ने पिथौरागढ़ में की अहम बैठक