16 July 2025

Pahad Ka Pathar

Hindi News, हिंदी समाचार, Breaking News, Latest Khabar, Samachar

देहरादून के विकास निगर में बहती कार से चालक को बचाया

देहरादून के विकास निगर में बहती कार से चालक को बचाया

देहरादून में विकास नगर के कटापत्थर क्षेत्र में भारी बारिश के बाद नरो खाले ने रौद्र रूप ले लिया। जलस्तर अचानक इतना बढ़ा कि एक कार चालक लापरवाही में खाले को पार करने की कोशिश में फंस गया। तेज बारिश के चलते कटापत्थर के पास नरो खाले में अचानक पानी का स्तर बहुत बढ़ गया। इस बीच, एक कार चालक ने लापरवाही दिखाते हुए तेज बहाव को नजरअंदाज कर खाले को पार करने की कोशिश की — लेकिन यह गलती उसकी जान पर बन आई।

कार पानी के तेज बहाव में बहने लगी, लेकिन सौभाग्यवश खाले से कुछ ही दूरी पर कार एक किनारे अटक गई, जिससे बड़ा हादसा टल गया।

See also  महेंद्र भट्ट का कांग्रेस पर निशाना, कहा चुनाव टालने के लिए टोटके कर रहे कांग्रेस नेता

घटना के बाद मौके पर मौजूद स्थानीय लोगों ने बिना देरी किए कार चालक को सुरक्षित बाहर निकाला। यह पूरी घटना एक बार फिर जलभराव और उफनते खालों को हल्के में लेने के खतरों की ओर इशारा करती है। फिलहाल कार चालक सुरक्षित है, लेकिन यह घटना एक चेतावनी है — खासकर बरसात के मौसम में जब पहाड़ी क्षेत्रों में नाले और खाले पल भर में जानलेवा बन सकते हैं।