13 November 2025

Pahad Ka Pathar

Hindi News, हिंदी समाचार, Breaking News, Latest Khabar, Samachar

देहरादून में भीषण हादसा लक्ष्मीवाला टोल प्लाजा पर डंपर ने तीन गाड़ियों को मारी टक्कर 2 लोगों की मौत

देहरादून में भीषण हादसा लक्ष्मीवाला टोल प्लाजा पर डंपर ने तीन गाड़ियों को मारी टक्कर 2 लोगों की मौत

आज सुबह देहरादून से हरिद्वार की ओर जा रहा डंपर संख्या UK 18 CA 6636 लच्छी वाला टोल प्लाजा के पास ब्रेक फैल होने के कारण अनियंत्रित होकर 03 वाहनों को क्षतिग्रस्त कर टोल प्लाजा के पोल से टकरा गया, डंपर की चपेट में आने से 02 वाहन आंशिक रूप से क्षतिग्रस्त हो गये तथा एक वाहन UK07 AF 2506 UK 07 डंपर तथा उक्त पोल के मध्य फंसकर बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया, जिसमें बैठे 02 व्यक्तियों की मौके पर ही मृत्यु हो गयी। पुलिस द्वारा मृतकों के शवों को वाहन से बाहर निकाल कर अग्रिम कार्रवाई हेतु मोर्चरी में भिजवाया गया।

See also  मध्य क्षेत्रीय बैठक के लिए एजेंडा तैयार कर रहा उत्तराखंड

टोल प्लाजा पर हादसे के शिकार मृतकों की जानकारी..

1-रतनमणि उनियाल
अभिलेपाल/प्रशासनिक अधिकारी
जिला जजी टिहरी गढ़वाल
मूल निवासी ग्राम पकनिया पट्टी कड़ाकोट ,हाल निवास लेन न 15अपर नथनपुर, नेहरूग्राम देहरादून
इनके तीन बच्चे
(एक बेटा दो बेटियां)

2-पंकज पंवार
पेशकार ,
मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट टिहरी (CJM)
ग्राम थान पोस्ट भवान, पट्टी दशजुला तिहरी
(इनके दो बच्चे हैं एक बेटा, एक बेटी)