आज सुबह देहरादून से हरिद्वार की ओर जा रहा डंपर संख्या UK 18 CA 6636 लच्छी वाला टोल प्लाजा के पास ब्रेक फैल होने के कारण अनियंत्रित होकर 03 वाहनों को क्षतिग्रस्त कर टोल प्लाजा के पोल से टकरा गया, डंपर की चपेट में आने से 02 वाहन आंशिक रूप से क्षतिग्रस्त हो गये तथा एक वाहन UK07 AF 2506 UK 07 डंपर तथा उक्त पोल के मध्य फंसकर बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया, जिसमें बैठे 02 व्यक्तियों की मौके पर ही मृत्यु हो गयी।
पुलिस द्वारा मृतकों के शवों को वाहन से बाहर निकाल कर अग्रिम कार्रवाई हेतु मोर्चरी में भिजवाया गया।
टोल प्लाजा पर हादसे के शिकार मृतकों की जानकारी..
1-रतनमणि उनियाल
अभिलेपाल/प्रशासनिक अधिकारी
जिला जजी टिहरी गढ़वाल
मूल निवासी ग्राम पकनिया पट्टी कड़ाकोट ,हाल निवास लेन न 15अपर नथनपुर, नेहरूग्राम देहरादून
इनके तीन बच्चे
(एक बेटा दो बेटियां)
2-पंकज पंवार
पेशकार ,
मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट टिहरी (CJM)
ग्राम थान पोस्ट भवान, पट्टी दशजुला तिहरी
(इनके दो बच्चे हैं एक बेटा, एक बेटी)

More Stories
धामी कैबिनेट की बैठक, राष्ट्रपति और पीएम का जताया गया आभार
चमोली डीएम ने दिए ये अहम निर्देश
धान खरीद में सुस्ती को लेकर किसान परेशान, कांग्रेस नेता गणेश उपाध्याय ने लगाया घोटाले का आरोप