17 September 2025

Pahad Ka Pathar

Hindi News, हिंदी समाचार, Breaking News, Latest Khabar, Samachar

चमोली में सब्जी की पैदावार बढ़ाने पर जोर

चमोली में सब्जी की पैदावार बढ़ाने पर जोर

चमोली के जिलाधिकारी संदीप तिवारी ने शनिवार को कोठियासैंण स्थित राजकीय उद्यान प्रेक्षत्र का स्थलीय निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने यहां पर पॉलीहाउस और नर्सरी में तैयार किए जा रहे सब्जी बीज और पौध के बारे जानकारी ली। जिलाधिकारी ने बाहरी जनपदों से आने वाले सब्जियों पर निर्भरता को खत्म करने और सब्जी उत्पादन में जिले को आत्मनिर्भर बनाने पर जोर दिया। उन्होंने मुख्य उद्यान अधिकारी को निर्देशित किया कि राजकीय उद्यान कोठियासैंण और राजकीय उद्यान जोशीमठ को हाईटेक नर्सरी के रूप में विकसित किया जाए। जनपद की जनसंख्या और प्रतिदिन 300 कुंतल सब्जी की आवश्यकता को पूरा करने हेतु ठोस कार्ययोजना तैयार करते हुए जनपद में ही बड़े पैमाने पर सब्जी उत्पादन शुरू किया जाए। एनआरएलएम समूह और किसानों को प्रशिक्षण देकर सब्जी उत्पादन से जोड़ा जाए। नर्सरी से फल, फूल और सब्जी के पौध और बीज को सरलता से उपलब्ध कराया जाए। ताकि सब्जी की खेती किसानों की आर्थिक उन्नति का एक अच्छा जरिया बन सके और चमोली जनपद सब्जी उत्पादन में आत्मनिर्भर बन सके।

See also  भारी बारिश का अलर्ट , देहरादून में बंद रहेंगे स्कूल