संयुक्त कर्मचारी महासंघ कुमाऊं गढ़वाल मंडल विकास निगम के प्रांतीय आवाहन पर नियमितीकरण नियमावली कट ऑफ डेट 2025 को लेकर चलाया जा रहा राज्य में अनूठा पौधारोपण आंदोलन 363 वें दिन भी जारी रहा। महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष दिनेश गुरुरानी के नेतृत्व में पर्यटकों को पौधारोपण कार्यक्रम से जोड़ने के तहत स्लोगन।। देवभूमि में पर्यटक बनकर आईए।। पौधारोपण कर पर्यावरण मित्र बनकर जाइए।। के तहत गुरु रानी के नेतृत्व में देवलथल उंणाई लयूणा गांव स्थित मलपापू मंदिर परिसर में स्थानीय ग्रामीणों के साथ ।।।एक पौधा धरती मां के नाम के तहत।।। विभिन्न प्रजाति के पौधों का रोपण किया गया ।कार्यक्रम में सामाजिक कार्यकर्ता प्रकाश पांडे, केसर सिंह बिष्ट, गोविंद सिंह सामंत , विनीता जोशी, गोकुल जोशी मंदिर के पुजारी सुरेश पांडे, निरंजना गुरु रानी राजेश्वरी पन्त सहित ग्रामीण उपस्थित रहे ।सभी ने इस पहल की सराहना की। मंदिर कमेटी के पदाधिकारीयों ने कहा कि रोपित किए गए पौधों का संरक्षण वह करेंगे।
More Stories
धीरेंद्र प्रताप ने पंचायत चुनाव में कांग्रेस के बेहतर प्रदर्शन की जताई उम्मीद
कांवड़ रूट पर दुकानदारों के लिए नेम प्लेट जरूरी करने के फैसले पर कांग्रेस ने उठाए सवाल, राजीव महर्षि बोले तुगलकी आदेश वापस ले सरकार
सीएम धामी ने हरिद्वार में एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत लगाया पौधा