संयुक्त कर्मचारी महासंघ कुमाऊं गढ़वाल मंडल विकास निगम के प्रांतीय आवाहन पर नियमितीकरण नियमावली कट ऑफ डेट 2024 को लेकर जारी किया जा रहा अनूठा पौधारोपण आंदोलन आज 314वें दिन भी जारी रहा। महासंघ के प्रांतीय अध्यक्ष दिनेश गुरु रानी के नेतृत्व में जहां पर्यटकों को पौधारोपण कार्यक्रम से जोड़ने के तहत स्लोगन।।। देवभूमि में पर्यटक बनकर आईए ।। पौधारोपण कर पर्यावरण मित्र बनकर जाइए ।।। के तहत आज विवाह समारोह कार्यक्रम को पौधारोपण से जोड़ने के तहत कुमाऊं मंडल विकास निगम नैनीताल मुख्यालय में कार्यरत प्रमोद पांडे व निर्मला पांडे की पुत्री भावना पांडे ने।।। परिणय सूत्र ।।।में बधने से पूर्व।।। एक पौधा धरती मां के नाम के तहत।।। अपने माता-पिता के साथ ।।परिणय पौध।। लगाया ।भावना ने कहा कि वह अपनी हर सालगिरह पर पौधारोपण करेंगे। प्रमोद पांडे ने कहा कि अब वह इस पौधे की देखभाल पुत्री समझकर करेंगे ।विवाह समारोह में उपस्थित सभी लोगों ने इस अनूठे कार्यक्रम की सराहना की। कार्यक्रम में सामाजिक कार्यकर्ता भगवान पन्त भी उपस्थित रहे।
More Stories
अमित शाह ने चिट्ठी में भेजी ये जानकारी सीएम धामी ने जताया आभार
स्वयं सहायता समूहों पर कैबिनेट का फैसला बेहद महत्वपूर्ण
त्रिवेंद्र रावत ने किया अपने हाथों अपना विकास संवाद कार्यक्रम का उद्घाटन