संयुक्त कर्मचारी महासंघ कुमाऊं गढ़वाल मंडल विकास निगम के प्रांतीय आवाहन पर नियमितीकरण नियमावली कट ऑफ डेट 2024 को लेकर जारी किया जा रहा अनूठा पौधारोपण आंदोलन आज 324 वें दिन भी जारी रहा ।महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष दिनेश गुरु रानी के नेतृत्व में पर्यटकों को पौधारोपण कार्यक्रम से जोड़ने के तहत स्लोगन।।। देवभूमि में पर्यटक बनकर आईए ।। पौधारोपण कर पर्यावरण मित्र बनकर जाइए।। के तहत आज कोलकाता से आए पर्यटकों संजय भट्टाचार्य, बिपाशा भट्टाचार्य, ए गुहा, मिताली गुहा, संजीव गुहा, एस गिरी, पी के डे, राखी डे ,प्रीती डे ने पौधा रोपणआंदोलन से जुड़ते हुए पर्यटक आवास गृह परिसर में विभिन्न प्रजाति के पौधों का रोपण किया। पर्यटकों ने कहा कि यहां की हरियाली को देखकर मन आनंदित होता है। देवभूमि में आकर पौधा रोपण जैसे महान कार्य करने का अवसर मिला है। यह एक सुंदर पहल है।
सरकार को भी इसका संज्ञान लेते हुए उनकी मांगों का निस्तारण करना चाहिए। पर्यटकों ने कहा कि इस मुहिम में हर पर्यटक को जुड़ना चाहिए जिस प्रकार से मैदानी क्षेत्र में गर्मी पड़ रही है और यहां इतना सुहाना मौसम हो रहा है यह सब प्रकृति संरक्षण से ही संभव है। हर किसी को प्रकृति से प्रेम करना चाहिए और ज्यादा से ज्यादा पौधों का रोपण करना चाहिए। यह कार्यक्रम निगम द्वारा अपने हर आवास गृह में चलाया जाना चाहिए। दिनेश गुरु रानी ने कहा कि पौधारोपण आंदोलन की हर जगह सराहना हो रही है और पर्यटक एक अच्छा मैसेज लेकर देवभूमि से अपने-अपने प्रदेशों को जा रहा है
More Stories
आपदा प्रबंधन को लेकर चमोली सीडीओ की बैठक
हरिद्वार कुंभ को लेकर सीएम धामी की बैठक, दिए अहम निर्देश
उत्तराखंड महिला कांग्रेस का बीजेपी दफ्तर के बाहर प्रदर्शन, महिला सुरक्षा के मुद्दे पर आक्रोश, डबल इंजन सरकार पर सवाल