6 July 2025

Pahad Ka Pathar

Hindi News, हिंदी समाचार, Breaking News, Latest Khabar, Samachar

कर्मचारी महासंघ का आंदोलन 96 दिन से जारी

कर्मचारी महासंघ का आंदोलन 96 दिन से जारी

संयुक्त कर्मचारी महासंघ कुमाऊं गढ़वाल मंडल विकास निगम के प्रांतीय आवाहन पर नियमितीकरण की मांग को लिए के लिए किया जा रहा पर्यावरण संरक्षण के तहत आंदोलन आज पिछले 96वें दिन भी जारी रहा। महासंघ के अध्यक्ष दिनेश गुरु रानी ने कहा कि नियमितीकरण की मांग को लेकर किए जा रहे जनपदवार आंदोलन के तहत आज जनपद पिथौरागढ़ में निगम के कर्मचारियों ने विभिन्न प्रजाति के पौधों का रोपण किया व स्वच्छता कार्यक्रम चलाया।

मांग पूरी होने के बाद ही खत्म होगा आंदोलन

महासंघ के महामंत्री कंचन चंदोला ने कहा कि जब तक नियमितीकरण की मांग पूरी नहीं की जाती है तब तक आंदोलन जारी रहेगा ।आज उनके नेतृत्व में मुख्यमंत्री को ज्ञापन प्रेषित किया गया। महासंघ के उपाध्यक्ष पीतांबर दुमका के नेतृत्व में कर्मचारियों ने विभिन्न माध्यमों से मुख्यमंत्री को ज्ञापन प्रेषित किया। जनपद उधम सिंह नगर में महासंघ के उपाध्यक्ष गौतम कुमार के नेतृत्व में जनपद अल्मोड़ा में महासंघ के वरिष्ठ उपाध्यक्ष रमेश कपकोटी के नेतृत्व में जनपद बागेश्वर में जिला अध्यक्ष महेश कुमार दास के नेतृत्व में जनपद चंपावत में जिला अध्यक्ष हरीश पुनेठा के नेतृत्व में विभिन्न माध्यमों से ज्ञापन प्रेषित कराए गए ‌।

See also  चमोली में पंचायत चुनाव को लेकर पुख्ता इंतजाम

दिनेश गुरु रानी के नेतृत्व में निगम कर्मचारियों ने बृहद स्तर पर विभिन्न प्रजाति के पौधों का रोपण किया । पौधारोपण करने वालों में हर सिंह शेर सिंह शोभाराम वेद प्रकाश सौरभ खोलिया गोपाल बिष्ट महेश कुमार राजेंद्र रावल दीपक रावल विजय बोरा रचना सहित निगम कर्मी उपस्थित रहे।

इधर दिनेश गुरु रानी ने कहा कि जहां सरकार नियमितीकरण की कट ऑफ डेट 2024 करने में लंबा समय लगा रही है। वहीं निगम स्तर की समस्याओं का भी समाधान नहीं हो रहा है। उन्होंने कहा कि उनके द्वारा 18 सितंबर को देहरादून में गढ़वाल मंडल विकास निगम के प्रबंध निदेशक से गढ़वाल मंडल विकास निगम के कर्मचारियों के अग्रिम आदेश बहाल करने, नियमित कर्मचारियों को एसीपी का लाभ देने ,प्रभारी स्वागती जो प्रबंधक का कार्य कर रहे हैं उनके प्रमोशन के साथ अन्य कक्ष में विभागीय प्रमोशन करने व कर्मचारियों की व्यक्तिगत समस्याओं के संबंध में वार्ता हुई थी जिस पर भी अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई । वहीं कुमाऊं मंडल विकास निगम के प्रबंध निदेशक से 21 सितंबर को नैनीताल में वार्ता हुई जिसमें नियमित कर्मचारियों को एसीपी का लाभ देने ,लंबित महंगाई भत्ते के एरियर का भुगतान करने वेतन बढ़ोतरी से वंचित 2018 के बाद के संविदा कर्मचारियों का वेतन बढ़ाने सहित कर्मचारियों की व्यक्तिगत प्रकरणों को लेकर वार्ता हुई थी जिस पर भी अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई। जिससे कर्मचारियों में आक्रोश बढ़ रहा है। उन्होंने आशा प्रकट की कि शीघ्र ही वार्ता के माध्यम से समस्याओं का समाधान होगा।