संयुक्त कर्मचारी महासंघ कुमाऊं गढ़वाल मंडल विकास निगम के प्रांतीय आवाहन पर नियमितीकरण नियमावली कट ऑफ डेट 2024 को लेकर किया जा रहा है राज्य में अनूठा पौधारोपण आंदोलन आज 280 वें दिन भी जारी रहा ।महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष दिनेश गुरु रानी के नेतृत्व में जहां स्लोगन ।।।।देवभूमि में पर्यटक बनकर आईए ।।पौधारोपण कर पर्यावरण मित्र बनकर जाइए।।। के तहत आज दिल्ली व कोलकाता से आए पर्यटकों ने पर्यटक आवास गृह परिसर में पौधारोपण किया ।व आवास गृह में पर्यावरण संरक्षण के तहत किए गए कार्यों की सराहना की ।
इसी क्रम में आज उनके नेतृत्व में डीडीहाट के सीराकोट मलयनाथ मंदिर परिसर में पुत्री डिप्टी जेलर योगिता गुरु रानी पांडे, शोभित पांडे, हर्षित गुरु रानी, नवल गुरु रानी ,संदीप रावल ,गणेश टोलिया, हीरा सिंह टोलिया रमेश पंचपाल, मनोहर सिंह मंदिर के पुजारी धन सिंह उपस्थित रहे।

More Stories
धामी कैबिनेट की बैठक, राष्ट्रपति और पीएम का जताया गया आभार
चमोली डीएम ने दिए ये अहम निर्देश
धान खरीद में सुस्ती को लेकर किसान परेशान, कांग्रेस नेता गणेश उपाध्याय ने लगाया घोटाले का आरोप