संयुक्त कर्मचारी महासंघ कुमाऊं गढ़वाल मंडल विकास निगम के प्रांतीय आवाहन पर नियमितीकरण नियमावली कट ऑफ डेट 2025 को लेकर जारी किया जा रहा राज्य में अनूठा पौधा रोपण आंदोलन आज 372 वें दिन भी जारी रहा। महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष दिनेश गुरु रानी के पर्यटकों को पौधारोपण कार्यक्रम से जोड़ने के तहत स्लोगन।। देवभूमि में पर्यटक बनकर आईए ।।
पौधारोपण कर पर्यावरण मित्र बनकर जाइए।। के तहत आज उनके नेतृत्व मे प्रतिदिन की तरह 372 वें दिन मां गुरना देवी मंदिर परिसर स्थित ।।गुरना वाटिका में अफ्रीकन गेंदा, हजारी के 200 पौधों का रोपण किया वहीं विभिन्न प्रजाति के पौधों का भी रोपण किया गया। पूर्व में लगाए गए पौधों की भी देखभाल की गई ।उन्होंने कहा कि उनका पौधारोपण आंदोलन जारी रहेगा। उन्होंने कहा कि उनके द्वारा 3 जुलाई 2024 से लेकर अब तक 56000 से ज्यादा पौधों का रोपण किया जा चुका है ।उनके संगठन का नाम ।। इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड।। में दर्ज हो चुका है। उनका आंदोलन पूरे देश में पौधारोपण आंदोलन के रूप में एक नजीर बन चुका है। जिसके पर्यटक और स्थानीय जनता भी सराहना कर रही है।
More Stories
कपकोट में आपदा प्रभावितों से मिले नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य, समस्याएं सुनीं
सीएम धामी ने किया स्वच्छोत्सव का उद्घाटन
सांसद त्रिवेंद्र रावत ने पीएम मोदी को दी जन्मदिन की शुभकामनाएं