16 September 2025

Pahad Ka Pathar

Hindi News, हिंदी समाचार, Breaking News, Latest Khabar, Samachar

165 दिन से आंदोलन पर डटे कर्मचारी

165 दिन से आंदोलन पर डटे कर्मचारी

संयुक्त कर्मचारी महासंघ कुमाऊं गढ़वाल मंडल विकास निगम के प्रांतीयआवाहन पर नियमितीकरण कट ऑफ डेट 2024 जारी करने को लेकर पर्यावरण संरक्षण के तहत किया जा रहा अनूठा पौधारोपण आंदोलन आज 165 वें दिन भी जारी रहा ।

महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष दिनेश गुरुरानी के नेतृत्व में पर्यटक आवास गृह पिथौरागढ़ के कर्मचारियों ने पलेटा स्थित धूसाखान शिव मंदिर परिसर में विभिन्न प्रजाति के पौधों का रोपण किया। गुरु रानी ने कहा की 3 जुलाई से चल रहे अपनी मांगों को मनवाने के अनोखे पर्यावरण संरक्षण के आंदोलन के तहत निगम कर्मचारियों द्वारा अब तक 32000 से ज्यादा पौधों का रोपण किया जा चुका है। जो राज्य में एक नजीर बन रहा है। जहां कर्मचारी अपना कार्य करते हैं वही कार्य के साथ-साथ प्रकृति की भी सेवा कर रहे हैं। यह आंदोलन उत्तराखंड में लोकप्रिय हो रहा है। जहां आंदोलन शब्द से आम जनमानस यह अर्थ निकलता है कि बंद, चक्का जाम ,धरना प्रदर्शन होगा। जनता ने यह कल्पना भी नहीं की होगी इस प्रकार का भी मांग को मनवाने के लिए आंदोलन होता है। वही यह अपनी मांग को मनवाने का नया तरीका है जिससे प्रकृति का संरक्षण भी हो रहा है और आम जनता को कोई परेशानी भी नहीं हो रही है। ऐसी स्थिति में सरकार को महासंघ से वार्ता कर समस्याओं का समाधान करते हुए एक अच्छा संदेश जनता के बीच जाना चाहिए । दिनेश गुरु रानी ने कहा कि उनका आंदोलन तब तक जारी रहेगा जब तक समस्याओं का समाधान नहीं हो जाता तब तक वह प्रकृति के संरक्षण के लिए पौधारोपण करते रहेंगे ।आज के कार्यक्रम में हर सिंह शेर सिंह गोपाल दीपक नरेंद्र थापा नरेंद्र सिंह सहित निगम कर्मी उपस्थित रहे।

See also  जॉर्ज एवरेस्ट मामले को लेकर करन माहरा का धामी सरकार पर हमला, हाईकोर्ट की निगरानी में सीबीआई जांच की मांग