19 September 2025

Pahad Ka Pathar

Hindi News, हिंदी समाचार, Breaking News, Latest Khabar, Samachar

चारधाम यात्रा को लेकर उत्साह

चारधाम यात्रा को लेकर उत्साह

उत्तराखंड में चारधाम यात्रा के लिए रजिस्ट्रेशन 18 लाख पार पहुंच गया है। वहीं, चारों धामों में दर्शन के लिए टोकन सिस्टम लागू होगा, इसे लेकर पर्यटन विभाग ने उत्तरकाशी, हरिद्वार, चमोली व रुद्रप्रयाग के डीएम, एसएसपी को पत्र जारी कर दिया है। पत्र में कहा गया है कि चारधाम यात्रा में पहले की इस बार भी रजिस्ट्रेशन अनिवार्य है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देशों के तहत अब ये तय किया गया है कि सभी धामों में दर्शन के लिए टोकन या स्लॉट सिस्टम लागू किया जाएगा। उन्होंने अधिकारियों से इसकी व्यवस्था मजबूती से करने को कहा है। पिछले साल पर्यटन विभाग ने टोकन सिस्टम लागू किया था जो सफल नहीं हो पाया था। इस बार पूरी रणनीति के साथ ये व्यवस्था लागू की जा रही है। 1 मई तक यमुनोत्री के लिए 2,92,193, गंगोत्री के लिए 3,29,246, केदारनाथ के लिए 6,33,568, बदरीनाथ के लिए 5,33,518, हेमकुंड साहिब के लिए 31,852 रजिस्ट्रेशन हो चुके हैं। कुल 18 लाख 20 हजार 377 श्रद्धालुओं ने चारधाम के लिए अब तक रजिस्ट्रेशन करा लिया है।

See also  आपदा परिचालन केंद्र से सीएम धामी ने नंदानगर आपदा राहत की समीक्षा