10 April 2025

Pahad Ka Pathar

Hindi News, हिंदी समाचार, Breaking News, Latest Khabar, Samachar

सचिव विनोद कुमार सुमन के नाम पर फेक सोशल मीडिया आईडी फर्जीवाड़ा गिरोह का कारनामा

सचिव विनोद कुमार सुमन के नाम पर फेक सोशल मीडिया आईडी फर्जीवाड़ा गिरोह का कारनामा

उत्तराखंड में सचिव विनोद कुमार सुमन के नाम पर फेक फेसबुक आईडी बनाकर लोगों को चूना लगाया जा रहा है। इसकी शिकायत खुद विनोद कुमार सुमन ने की है। विनोद कुमार सुमन ने साफ किया है कि उनके नाम का कोई ग़लत इस्तेमाल कर रहा है। सचिव ने अपील करते हुए कहा कि

मैं, विनोद कुमार सुमन, वर्तमान में उत्तराखण्ड सचिवालय में सचिव के पद पर कार्यरत हूँ। किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा मेरे नाम से एक अन्य फेसबुक अकाउंट ‘विनोद क सुमन’ बनाया गया है। उसके द्वारा अपने आप को सचिव के पद पर कार्यरत दिखाते हुए इस फेसबुक पेज पर मेरी फोटो लगाई गयी है। इसका कवर पेज निम्न प्रकार से बनाया गया है। विनोद क. सुमन नाम से बनाई गयी ये फेसबुक आईडी पूरी तरह से फर्जी है। लोगों को लालच देते हुए अथवा दबाव बनाते हुए अथवा मेरे नाम का गलत प्रयोग करते हुए लोगों के साथ धोखाधड़ी किए जाने के उद्देश्य से ष्विनोद क. सुमनष् नाम से यह फर्जी आईडी बनाई गई है।

See also  बीजेपी प्रवक्ता राजेश बिष्ट ने गिनाईं वन नेशन वन इलेक्शन की खूबियां कांग्रेस पर साधा निशाना

इस फर्जी आईडी से कई लोगों को फेसबुक/मैसेंजर तथा अन्य कई प्रकार से मैसेज भेजा जा रहा है तथा धोखाधड़ी का प्रयास किया जा रहा है। इसके द्वारा पैसा मांगने, कार्य कराये जाने का प्रलोभन देने, नौकरी का लालच देने अथवा अन्य प्रकार से धोखा देने का प्रयास किया जा सकता है।

जो भी लोग विनोद कुमार सुमन, सचिव, उत्तराखण्ड शासन समझकर इससे जुड़े हैं, उन सभी से अनुरोध है कि ‘विनोद क. सुमन’ नाम से बनाई गयी इस फर्जी फेसबुक को Report करते हुए Unfriend कर दें। अपने मित्रों और परिचितों को भी इस बारे में सूचित कर दें ताकि वह भी इस प्रकार के फ्रॉड से बच सकें। किसी भी प्रकार से Facebook, messenger, WhatsApp, Instagram, Twitter आदि पर किसी भी प्रकार के प्रलोभन, लालच, किसी भी प्रकार का दबाव, किसी भी प्रकार का सौदा आदि कतई स्वीकार न करें, यह हानिकारक हो सकता है। यदि मैसेंजर में आपका फोन नंबर मांगा जा रहा है तो कतई अपना नंबर शेयर न करें।

See also  गुरु राम राय इंटर कॉलेज के 70 साल पूरे कार्यक्रम में शामिल हुए सीएम धामी