27 December 2024

Pahad Ka Pathar

Hindi News, हिंदी समाचार, Breaking News, Latest Khabar, Samachar

शहीद कैप्टन दीपक सिंह को नम आंखों से विदाई

शहीद कैप्टन दीपक सिंह को नम आंखों से विदाई

जम्मू कश्मीर के डोडा में आतंकवादियों से मुठभेड़ में देहरादून के कैप्टन दीपक सिंह वीरगति को प्राप्त हो गए। आज परवादून जिला कांग्रेस पदाधिकारियों द्वारा कुआंवाला डोईवाला स्थित आवास पर पहुंचकर शहीद कैप्टन दीपक सिंह जी के पार्थिव शरीर पर श्रद्धासुमन अर्पित कर भावभीनी श्रद्धांजलि दी। उनके माता-पिता जी और परिजनों से भेंट कर शोक संवेदनाएं व्यक्त की ।

ईश्वर से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान प्रदान करें तथा उनके परिजनों को इस असहनीय दुःख को सहने की शक्ति प्रदान करें।

इस दौरान पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत,परवादून कांग्रेस जिलाध्यक्ष मोहित उनियाल,पीसीसी सदस्य गौरव चौधरी,कांग्रेस प्रदेश सचिव संगठन गिरीश पपने,कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता प्रमोद कपरूवान शास्त्री,नत्थनपुर ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष आशीष खत्री,परवादून एनएसयूआई जिलाध्यक्ष प्रकाश नेगी,शुभम काम्बोज आदि मौजूद रहे ।

See also  भीमताल बस हादसे के घायलों का सीएम ने जाना हाल, कुमाऊं कमिश्नर को दिए एक्शन लेने के निर्देश