11 November 2025

Pahad Ka Pathar

Hindi News, हिंदी समाचार, Breaking News, Latest Khabar, Samachar

फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया व्यापार मंडल का विस्तार उत्तराखंड में इन्हें मिली कमान

फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया व्यापार मंडल का विस्तार उत्तराखंड में इन्हें मिली कमान

जून 2025 में फेडरेशन ऑफ़ आल इंडिया व्यापार मंडल के पुनर्गठन के साथ ही अखिल भारतीय कार्यकारिणी ने सर्व सहमति से उत्तराखंड  में “फेडरैशन के प्रतिनिधित्व” के लिए उत्तराखंड प्रदेश के अध्यक्ष के रूप मे पंकज मेंसोन को नियुक्त किया।

ज्ञात होगा की फेडरेशन ऑफ़ आल इंडिया व्यापार मंडल ( सोसाइटी एक्ट 1860 के तहत पंजीकृत), समस्त भारत के कारोबारियों के विभिन्न संगठनों की एक शीर्ष संस्था है । इसका एकमात्र उदेश्य देशभर के विभिन्न व्यापारी संगठनो को एक छत के नीचे लाना है ताकि सामूहिक शक्ति से व्यापारीक हितों की रक्षा की जा सके। और अब “फेडरैशन” उत्तराखंड राज्य के अधिकतम व्यापारियों और खुदरा विक्रेताओं के हित में संस्थागत प्रतिबद्धता से कार्य करने के लिए उत्तराखंड में अध्यक्ष के रूप श्री पंकज मेंसोन की नियुक्ति के साथ ही जिला इकाइयों के गठन के शरुआत करने वाली है। राजेश्वर प्रसाद पैन्यूली, फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया व्यापार मंडल के राष्ट्रीय प्रवक्ता व कोषाध्यक्ष ने जानकारी देते हुवे बताया की “फेडरेशन” के राष्ट्रीय शीर्ष पदाधिकारी पूर्णकालिक राष्ट्रीय प्रेसीडेंट सुशील पोद्दार व राष्ट्रीय महासचिव आर के गौर द्वारा पंकज मेंसोन के राज्य के मानद अध्यक्ष पद पर नियुक्ति पर बधाई देते हुवे विश्वास जताया की पंकज मेंसोन अपनी पूरी क्षमता से फेडरेशन के हित में कार्य समन्वय बनाए रखेंगे। इस दौरान यह व्यवस्था भी सुनिश्चित की गई की इस नियुक्ति के साथ ही “मानद अध्यक्ष” द्वारा जल्द ही पूरे राज्य में “जिला इकाइयों” का गठन प्रमुखता से करने की शुरुआत की जाएंगी।

See also  एलआईसी ने सीएम राहत कोष में दिए 1 करोड़ रुपये

इस अवसर पर नव नियुक्त अध्यक्ष पंकज मेंसोन ने फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया व्यापार मंडल का धन्यवाद करते हुए फेडरेशन से आए हुए प्रतिनिधि के तौर पर राजेश्वर पैन्यूली जी का भी धन्यवाद प्रेषित किया। ओर राज्य के व्यापारियों की समस्याओं को बताते हुए ओर उनकी समस्त समस्याओं को हल करने के लिए जो भी प्रयास जरूरी होंगे किए जाएंगे एवं राज्य सरकार से व्यापारिक आयोग गठन की भी मांग की जाएगी ताकि आयोग द्वारा राज्य के व्यापारियों की समस्याओं को सीधा सरकार तक पहुंचाने का काम हो सके। ओर व्यापारी वर्ग कही भी अपने आप को ठगा सा महसूस न करे और उनके द्वारा यह भी कहा गया कि राज्य में अगर व्यापारियों को कोई भी समस्या होंगी तो उन्हें फेडरेशन के माध्यम से केंद्र सरकार तक पहुंचाने का भी काम किया जाएगा ताकि जल्द से जल्द व्यापारी इन विकट समस्याओं से निजात पा सके।  इस अवसर पर सुशील अग्रवाल, शेखर फुलारा, विनय नागपाल, पंकज डीढ़ान, रवि मल्होत्रा, पुनीत सहगल, सुमित कोहली, दिव्य सेठी, मनीष फुलारा, मनीष मोनी, संतोख सिंह, अशोक अग्रवाल, जसपाल छाबड़ा, नरेंद्र छाबड़ा, त्रिवेश खुराना, हरमीत जयसवाल, रजत गुप्ता, भुवन पालीवाल,

See also  देहरादून में पर्यटन विभाग के कार्यक्रम में शामिल हुए सीएम धामी

अजय गुजराल, माननी विज, सांभा, शुभम गुलाटी, आनंद गर्ग, हार्दिक परूथी, केवल कुमार, संदीप घई, दीपू नागपाल, निशि कुकरेजा, हेम रस्तोगी, अमरदीप सिंह अन्य कई व्यापारी गण मौजूद रहे।