बीजेपी के कार्यक्रम में पूर्व सैनिकों के साथ हुई बदसलूकी का मुद्दा तूल पकड़ गया है। उत्तराखंड कांग्रेस की मुख्य प्रवक्ता गरिमा दसौनी ने इस मुद्दे पर कड़ी प्रतिक्रिया दी है और बीजेपी सरकार पर निशाना साधा है।
दसौनी ने कहा कि देहरादून में कल पूर्व सैनिकों के साथ जो कुछ हुआ वह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है। पूर्व सैनिकों को धक्के मारकर भाजपा ने अपने कार्यक्रम से बाहर निकाला, माँ बहन की गंदी गंदी गालियां दी।
दसौनी ने कहा बीजेपी शायद सत्ता के मद में भूल गई कि “उत्तराखण्ड सैन्य परिवारों का राज्य हैं”,लाखों परिवारों ने अपने बच्चे सेना में भेजें हैं,हमारे प्रदेश में पूर्व सैनिकों का सम्मान ही हमारा संस्कार है। यहां के असंख्य सैनिकों ने हमारे आज के लिए अपनी जान की कुर्बानी देकर अमर शहीद हो गए,वहीं आज भाजपा द्वारा यह दुर्व्यवहार देखकर बहुत दुख हुआ!
प्रधानमंत्री, बीजेपी से कांग्रेस के 5 सवाल
1🔹क्या यही है आपका सेना का सम्मान ?
2🔹क्या यही है पूर्व सैनिकों से आपकी पार्टी का बर्ताव ?
3🔹क्या इन कार्यकर्ताओं पर कोई कार्यवाही होगी ?
4🔹 मुख्यमंत्री जी आप तो स्वयं एक सैनिक पुत्र हैं क्या आपका खून पानी हो गया है?
5🔹 गणेश जोशी जी आप तो खुद पूर्व सैनिक हैं क्या यही सम्मान है आपकी पार्टी में पूर्व सैनिकों का?

More Stories
सीवरेज प्रबंधन को लेकर सीएम धामी ने दी बजट को मंजूरी
खाद्य विभाग चलाएगा राज्यव्यापी विशेष अभियान
सूचना कर्मचारी संघ ने किया इंडोर गेम्स का आयोजन