चमोली में ज्योतिर्मठ तहसील के अंतर्गत भूस्खलन प्रभावित #पगनों गांव के 40 परिवारों और ग्राम उर्गम के तल्ला #बडगिण्डा तोक के 03 परिवारों सहित कुल 43 प्रभावित परिवारों के पुनर्वास एवं विस्थापन के लिए शासन से आवंटित एक करोड़ बयानबे लाख पच्चास हजार (192.50 लाख) की धनराशि स्वीकृत कर तहसील ज्योतिर्मठ को जारी कर दी गई है। #आपदा प्रभावित परिवारों के #विस्थापन एवं #पुनर्वास को लेकर जिलाधिकारी संदीप तिवारी की अध्यक्षता में गठित जिला स्तरीय पुनर्वास समिति ने इसकी स्वीकृति प्रदान की है। वही पगनों गांव के अवशेष प्रभावित परिवारों के विस्थापन एवं पुनर्वास हेतु अभी भूमि चयन की प्रक्रिया जारी है। जिलाधिकारी ने तहसील ज्योतिर्मठ के उप जिलाधिकारी को विस्थापन एवं पुनर्वास हेतु आवंटित धनराशि को नियमानुसार शीघ्र प्रभावित परिवारों में वितरण करने और प्रभावित परिवारों के पुनर्वास वाले स्थानों पर मूलभूत सुविधाएं भी सुनिश्चित करने के निर्देश दिए है।
More Stories
देहरादून से बेंगलुरु के लिए हवाई सेवा की शुरुआत
सीएम धामी से मिले आरबीआई गवर्नर संजय मल्होत्रा
सीएम धामी ने की मॉरीशस के पीएम से मुलाकात