16 September 2025

Pahad Ka Pathar

Hindi News, हिंदी समाचार, Breaking News, Latest Khabar, Samachar

जंगल की आग से निपटने की तैयारी में जुटा वन विभाग

जंगल की आग से निपटने की तैयारी में जुटा वन विभाग

प्रमुख वन संरक्षक (HoFF), उत्तराखण्ड की अध्यक्षता में वनाग्नि प्रबन्धन की तैयारियों की समीक्षा बैठक आहूत की गयी। बैठक में अपर प्रमुख वन संरक्षक, वनाग्नि एवं आपदा प्रबन्धन, अपर प्रमुख वन संरक्षक, गढ़वाल, मुख्य वन संरक्षक, कुमाऊँ, समस्त वन संरक्षकों/ निदेशकों एवं समस्त प्रभागीय वनाधिकारियों/ उप निदेशकों द्वारा प्रतिभाग किया गया।

अपर प्रमुख वन संरक्षक, वनाग्नि एवं आपदा प्रबन्धन द्वारा वनाग्नि प्रबन्धन की तैयारियों हेतु बैठक के एजेंडे पर प्रस्तुतिकरण दिया गया। तत्पश्चात बैठक में उपस्थित सभी फील्ड अधिकारियों को विस्तृत विचार-विमर्श के उपरान्त प्रमुख वन संरक्षक (HoFF), उत्तराखण्ड द्वारा जरूरी निर्देश जारी किये गये। कहा गया कि वनाग्नि-काल 2025 में Forest Fire Uttarakhand Mobile App का उपयोग प्रथम बार सभी प्रभागों में फील्ड स्तर पर किया जाना है, जिसमें अब तक 3732 अधिकारियों/कर्मचारियों द्वारा Android Mobile App डाउनलोड किया जा चुका है। सभी फील्ड कार्मिक अगले एक सप्ताह में इस ऐप को पुनः update version डाउनलोड करेगें तथा इसी रैप के माध्यम से फायर अलर्ट का भौतिक सत्यापन करते हुए फीडबैक रिपोर्ट प्रेषित की जायेगी। सभी 1438 क्रू-स्टेशनों को मैप कर दिया गया है।

See also  LUCC पीड़ित महिलाओं के प्रतिनिधिमंडल ने ज्योति रौतेला के रौतेला के नेतृत्व में सीएम धामी से की मुलाकात, न्याय दिलाने की मांग

प्रमुख वन संरक्षक ने कहा कि इस ऐप के सहयोग से वनाग्नि रोकथाम के Response Time में कमी आयेगी। किसी भी व्यक्ति द्वारा वनाग्नि घटना की सूचना विभाग को प्रेषित की जा सकेगी और साथ-साथ वनाग्नि की सूचना/दैनिक बुलेटिन रैप के माध्यम से तैयार की जा सकेगी।

इस मौके पर यह निर्णय लिया गया कि NDMA, Govt. of India द्वारा की जाने वाली वनाग्नि प्रबन्धन की तैयारियों हेतु Table Top एवं Mock Exercise इस रैप का उपयोग कराया जायेगा। Forest Fire Alert System में वर्तमान तक 12518 subscribers जोड़े गये हैं, जिसमें प्रशासन/जिला आपदा प्रबन्धन विभाग के साथ-साथ अन्य रेखीय विभागों तथा सामुदायिक संस्थानों यथा ग्राम प्रधानों / वन पंचायतों सरपंचों/महिला/युवा मंगल दलों/स्वयं सहायता समूहों को भी अधिक से अधिक Forest Fire Alert System से जोड़ने हेतु प्रभागीय वनाधिकारियों/ उप निदेशकों को निर्देश निर्गत किये गये।

See also  देहरादून से बेंगलुरु के लिए हवाई सेवा की शुरुआत

प्रभागीय कार्य योजना में निहित प्राविधानों के अनुसार वन क्षेत्रों में फायर लाईनों की साफ-सफाई हेतु लौट आवंटन की कार्यवाही कार्य योजना के प्राविधानों के अनुसार प्राथमिकता के आधार पर सुनिश्चित करने हेतु निर्देश जारी किये गये। जानकारी दी गई कि जिला स्तरीय वनाग्नि प्रबन्धन योजना 2025 हेतु 11 जिलों से वनाग्नि प्रबन्धन योजना प्राप्त हो चुकी है। 02 जिले (उत्तरकाशी / देहरादून) से यथा शीघ्र योजना प्रेषित करने हेतु सम्बन्धित प्रभागीय वनाधिकारियों को निर्देशित किया गया।

इस मौके पर कहा गया कि शीतलाखेत वन क्षेत्र में सामुदायिक जन सहभागिता के मॉडल को सभी प्रभागों में replicate करने हेतु प्रभाग अन्तर्गत अधिक-से-अधिक exposure visit कराए जायें तथा यह भी सुनिश्चित किया जायें कि तद्नुसार ही अपने वन प्रभागों के अन्तर्गत सामुदायिक जन सहभागिता विकसित करें।