गंगा सम्मान यात्रा के बाद हरीश रावत अब गोलज्यू देवता के दरबार में अर्जी लगाने वाले हैं। हरीश रावत बीजेपी को बेनकाब करने का दावा कर रहे हैं इसके लिए ही वो अलग अलग जगहों पर जा रहे हैं इसी कड़ी में हरीश रावत ने कहा कि कांग्रेसजन, मैं कल #चंपावत में न्याय के देवता गोलज्यू के मंदिर में प्रार्थना करूंगा, उनसे न्याय और सत्य की जीत के लिए आशीर्वाद मांगूंगा। सत्य और न्याय, दोनों हमारे पक्ष में खड़े हैं। मगर सत्य को झूठ के कोहरे से ढक दिया जाता है। आपको सत्य को सामने लाने के लिए #भाजपा के झूठ का पर्दाफाश करना पड़ेगा।
भाजपा ने 2017 के चुनाव में और 2022 के विधानसभा चुनाव में भी झूठ बोला, सरासर झूठ बोला और उतना ही बड़ा झूठ बोला जितना बड़ा झूठ 2014 में बोला गया था कि बहन और भाइयों के खाते में 15 लाख रुपए आएंगे। यदि आप झूठ को झूठ नहीं कहेंगे तो सत्य सामने नहीं आ पाएगा और सत्य सामने नहीं आ पाएगा तो आपको न्याय नहीं मिलेगा। आप फिर सत्ता से दूर रह जाएंगे। इसलिए हिम्मत करो भाजपा के लोगों को चुनौती दो कि तुम झूठे हो अन्यथा हरीश रावत ने जिन प्रमाणों की बात कही है, वह प्रमाण दो। छुट्टी का नोटिफिकेशन दिखाओ। किसी पंजीकृत अखबार, चैनल किसी और माध्यम जिसमें हमारा बयान रिकॉर्ड हो कि कांग्रेस सत्ता में आएगी तो #मुस्लिम यूनिवर्सिटी बनाएगी, उस बयान को दिखाओ और मैं तो उसके लिए 10 लाख रुपए तक घोषित कर चुका हूं। मैंने यह कह दिया है कि वह छुट्टी का नोटिफिकेशन दिखाएंगे, कोई सरकारी या प्राइवेट स्कूल या सरकारी दफ्तर का हेड आकर के कहेगा कि शुक्रवार के दिन नोटिफिकेशन आया है जिसके जरिए हमने #छुट्टी की है तो मैं राजनीति छोड़ दूंगा और यदि कोई प्रमाणित अखबार, चैनल में रिकॉर्ड बयान दिखा देगा तो मैं तब भी राजनीति छोड़ दूंगा। मगर इन्होंने 2017 में भी झूठ बोला है, और 2022 की विधानसभा चुनाव में भी इन्होंने झूठ बोला है। आओ मेरे साथ सत्य की गुहार लगाओ, सत्य के लिए न्याय मांगो, सत्य आपके पक्ष में है कि भाजपा ने झूठ बोला, इनकी झूठ का पर्दाफाश करना ही सत्य की जीत होगी।
More Stories
सेना का मनोबल बढ़ाने के लिए कांग्रेस की तिरंगा यात्रा
यूनाइटेड सिख फेडरेशन ने किया ऑपरेशन सिंदूर का स्वागत पाकिस्तान के खिलाफ जताया आक्रोश
कर्मचारी महासंघ का आंदोलन 308 दिन से जारी