29 January 2026

Pahad Ka Pathar

Hindi News, हिंदी समाचार, Breaking News, Latest Khabar, Samachar

चंपावत बीजेपी के पूर्व जिलाध्यक्ष दीप चंद्र पाठक ने UGC के नए नियमों का किया विरोध, पीएम मोदी को भेजी चिट्ठी, बीजेपी की लोकल लीडरशिप की चुप्पी पर उठाए सवाल

चंपावत बीजेपी के पूर्व जिलाध्यक्ष दीप चंद्र पाठक ने UGC के नए नियमों का किया विरोध, पीएम मोदी को भेजी चिट्ठी, बीजेपी की लोकल लीडरशिप की चुप्पी पर उठाए सवाल

हमेशा की तरह सर्व समाज से जुड़े मुद्दों को मुखरता से उठाने वाले सामाजिक कार्यकर्ता दीप चंद्र पाठक ने UGC द्वारा बनाए गए नए नियमों को लेकर कड़ा सवाल खड़ा किया है। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को ई-मेल व स्पीड पोस्ट के माध्यम से पत्र भेजकर कहा कि ये नियम शिक्षा में समानता और योग्यता आधारित व्यवस्था की मूल भावना के विपरीत हैं। पत्र में उल्लेख किया गया है कि आज की नई पीढ़ी जातिवाद से ऊपर उठकर समान शिक्षा चाहती है और शिक्षा व्यवस्था का उद्देश्य समाज को जोड़ना होना चाहिए, न कि विभाजन पैदा करना।

उन्होंने इस विषय पर जिले के प्रमुख नेताओं और जनप्रतिनिधियों की चुप्पी को भी चिंताजनक बताया और कहा कि ऐसा प्रतीत होता है कि वे शिक्षा जैसे गंभीर विषय पर भी राजनीति के लाभ-हानि की गणना में उलझे हुए हैं। दीप पाठक ने अपेक्षा जताई कि जनप्रतिनिधि मौन त्याग कर समाज और छात्रों के हित में स्पष्ट भूमिका निभाएंगे।

See also  आपदा प्रबंधन से जुड़े दो स्वंय सेवकों का सम्मान