उत्तराखंड में आज से विधानसभा का बजट सत्र शुरू हो रहा है। आज राज्यपाल के अभिभाषण के साथ सदन की कार्यवाही का आगाज होगा। 20 फरवरी को सरकार बजट पेश करेगी। वहीं विपक्ष ने भी सरकार को घेरने की पुख्ता रणनीति तैयार की है। नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने साफ किया है कि जनहित के मुद्दों पर सदन में मजबूती से आवाज़ उठाई जाएगी। इसके साथ ही यशपाल आर्य ने सदन एक अहम मुद्दा उठाते हुए सीएम धामी और सरकार की मंशा पर सवाल उठाए हैं।
नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि उत्तराखण्ड में सोमवार के दिन तीन सालों से सत्र आहूत नहीं है। वर्तमान में सोमवार का दिन मुख्यमंत्री और संसदीय कार्य मंत्री के लिए तय है। जिनके पास राज्य के 40 के लगभग महत्वपूर्ण विभाग हैं। यानि सोमवार के दिन सत्र आहूत न होने के कारण विधायकगण मुख्यमंत्री और संसदीय कार्यमंत्री से उनके विभागों के सवाल नहीं पूछ पा रहे हैं।
यशपाल आर्य ने कहा कि उत्तराखण्ड संभवतया देश का पहला राज्य होगा जहां नेता सदन याने मुख्यमंत्री और संसदीय कार्य मंत्री को सरकार विधानसभा में अपने विभागों से संबधित प्रश्नों का जबाब देने से बचा रही है। अब प्रदेश की जनता को भी बिभिन्न माध्यमों से प्रश्न करना चाहिए कि , उत्तराखण्ड की विधानसभा में सोमवार का दिन कब आयेगा ?
More Stories
देहरादून से बेंगलुरु के लिए हवाई सेवा की शुरुआत
सीएम धामी से मिले आरबीआई गवर्नर संजय मल्होत्रा
सीएम धामी ने की मॉरीशस के पीएम से मुलाकात