16 September 2025

Pahad Ka Pathar

Hindi News, हिंदी समाचार, Breaking News, Latest Khabar, Samachar

आज से बजट सत्र की शुरुआत यशपाल आर्य ने उठाया सरकार की मंशा पर सवाल

आज से बजट सत्र की शुरुआत यशपाल आर्य ने उठाया सरकार की मंशा पर सवाल

उत्तराखंड में आज से विधानसभा का बजट सत्र शुरू हो रहा है। आज राज्यपाल के अभिभाषण के साथ सदन की कार्यवाही का आगाज होगा। 20 फरवरी को सरकार बजट पेश करेगी। वहीं विपक्ष ने भी सरकार को घेरने की पुख्ता रणनीति तैयार की है। नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने साफ किया है कि जनहित के मुद्दों पर सदन में मजबूती से आवाज़ उठाई जाएगी। इसके साथ ही यशपाल आर्य ने सदन एक अहम मुद्दा उठाते हुए सीएम धामी और सरकार की मंशा पर सवाल उठाए हैं।

नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि उत्तराखण्ड में सोमवार के दिन तीन सालों से सत्र आहूत नहीं है। वर्तमान में सोमवार का दिन  मुख्यमंत्री और संसदीय कार्य मंत्री के लिए तय है। जिनके पास राज्य के 40 के लगभग महत्वपूर्ण विभाग हैं। यानि सोमवार के दिन सत्र आहूत न होने के कारण विधायकगण मुख्यमंत्री और संसदीय कार्यमंत्री से उनके विभागों के सवाल नहीं पूछ पा रहे हैं।

See also  सीएम धामी ने की मॉरीशस के पीएम से मुलाकात

यशपाल आर्य ने कहा कि उत्तराखण्ड संभवतया देश का पहला राज्य होगा जहां नेता सदन याने मुख्यमंत्री और संसदीय कार्य मंत्री को सरकार विधानसभा में अपने विभागों से संबधित प्रश्नों का जबाब देने से बचा रही है। अब प्रदेश की जनता को भी बिभिन्न माध्यमों से प्रश्न करना चाहिए कि , उत्तराखण्ड की विधानसभा में सोमवार का दिन कब आयेगा ?