5 July 2025

Pahad Ka Pathar

Hindi News, हिंदी समाचार, Breaking News, Latest Khabar, Samachar

देहरादून में गैंगरेप कांग्रेस ने कानून व्यवस्था पर उठाए सवाल

देहरादून में गैंगरेप कांग्रेस ने कानून व्यवस्था पर उठाए सवाल

देहरादून में युवती से गैंग रेप के मामले में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने महानगर कांग्रेस अध्यक्ष डॉ जसविंदर सिंह गोगी के नेतृत्व में एश्ले हॉल चौक पर राज्य की भाजपा सरकार के खिलाफ नारेबाजी की तथा भाजपा सरकार का पुतला फूंका। गोगी ने कहा कि प्रशासन और कानून व्यवस्था के मामले में राज्य की भाजपा सरकार पूरी तरह असफल हो गई है। हर दिन महिलाओं के खिलाफ अपराध अनियंत्रित तरीके से बढ़ रहे हैं। अंकिता भंडारी से लेकर रुद्रपुर में नर्स से दुष्कर्म और हत्या का मामला फिर देहरादून के आईएसबीटी में हुई दुष्कर्म की घटना, और अब राज्य की राजधानी में टाटा मैजिक के अंदर दिन दहाड़े युवती से दुष्कर्म की घटना सामने आई है। गोगी ने कहा कि भाजपा के शासन में अपराधी बेखौफ हैं और देवभूमि में डकैती से लेकर बलात्कार जैसे अपराध आये दिन सामने आ रहे हैं। गोगी ने कहा कि इस

See also  सीएम धामी ने चंपावत के स्कूली छात्रों से किया ऑनलाइन संवाद

जघन्य अपराध में शामिल लोगों के खिलाफ तत्काल कार्रवाई हो। राज्य की राजधानी में, व्यस्त क्षेत्र में जहां पुलिस भी मौजूद रहती है बलात्कार जैसी घटना हुई है। धामी सरकार के लिए ये शर्म की बात है। इन लगातार घटनाओं का मतलब ये है कि मुख्यमंत्री का कानून व्यवस्था पर कोई नियंत्रण नहीं रह गया है। गोगी ने कहा कि कांग्रेस कार्यकर्ता पीड़ित किशोरी को न्याय न मिलने तक चुप नहीं बैठेंगे। इस दौरान प्रदेश उपाध्यक्ष पूरण सिंह रावत , मोहन थापली, सावित्री थापा, मनमोहन शर्मा ,ललित बदी, अभिषेक तिवारी , संजय गौतम ,लक्की राणा , शिवम् , सूरज छेत्री मुकीम अहमद ,मंजू चौहान ,वीरेंद्र पवार ,पूनम कंडारी ,,परदीप कुमार, निधि ,नीरज ,राम सिंह ,वंदना रही ,मीना ,शजादअनसारी ,रवि हसन,आदर्श ,अशोक कुमार ,हरिंद्र सिंह बेदी ,श्जाद अली ,भूपेंद्र यादव ,जगल सिंह ,निहूल सिंह , आदि उपस्थित थे।