13 November 2025

Pahad Ka Pathar

Hindi News, हिंदी समाचार, Breaking News, Latest Khabar, Samachar

पिथौरागढ़ में गंगा संरक्षण समिति की बैठक

पिथौरागढ़ में गंगा संरक्षण समिति की बैठक

पिथौरागढ़ में मुख्य विकास अधिकारी डा0 दीपक सैनी की अध्यक्षता में शनिवार को विकासभवन सभागार में जिला गंगा संरक्षण समिति की बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में समस्त प्रमुख नदियों के संरक्षण के लिए एवं प्रतिबन्धित सिंगल यूज प्लास्टिक पर पूर्णतया रोक लगाने सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट (एसटीपी) तथा वेस्ट डिस्पोजल मैनेजमेंट के अलावा विभिन्न विभागों के माध्यम से संचालित कार्यों की समीक्षा की गई ।

बैठक में मुख्य विकास अधिकारी ने जिला गंगा समिति के अधिकारियों से चर्चा करते हुए वर्तमान में उनके द्वारा किए जा रहे कार्यों की जानकारी लेने के साथ ही जनपद के अंतर्गत विभिन्न स्थानों पर नदियों में दूषित जल, अपशिष्ट कचरा तथा अन्य प्रकार की गंदगी प्रवाहित करने पर रोक लगाने के निर्देश सम्बन्धित विभागीय अधिकारियों को दिये।

See also  दिल्ली में धमाके के बाद उत्तराखंड में हाईअलर्ट

बैठक में मुख्य विकास अधिकारी ने सिंगल यूज प्लास्टिक में अब तक चालान के तहत की कई गई कार्यवाही की जानकारी ईओ नगर निगम/ पालिका से लेकर उन्हें निर्देश दिए कि अभी तक सिंगल यूज प्लास्टिक के तहत कितने चालान हुए है, व कितनी धनराशि एकत्र हुई है उसकी रिपोर्ट उपलब्ध कराने के निर्देश समस्त ईओ नगरपालिकाओं को दिए। मुख्य विकास अधिकारी ने रामेश्वर घाट में सौंदर्यीकरण किए जाने के निर्देश ईओ नगर निगम को दिए। तथा समस्त खंड विकास अधिकारियों को उनके द्वारा की गई साफ सफाई की जियो टेग्ड फोटो भेजने हेतु निर्देशित किया गया।

मुख्य विकास अधिकारी द्वारा अधीक्षण अभियन्ता जल निगम पिथौरागढ़ को जनपद अंतर्गत STP स्थापित करने व बायो मेडिकल वेस्ट हेतु इंसीनिरेटर स्थापित करने की कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया।

See also  सीएम धामी ने लगाया जनता दरबार, सुनीं लोगों की समस्याएं

मुख्य विकास अधिकारी ने समस्त नगर निकाय,पंचायत,उप जिलाधिकारियो , जिला पंचायत एवं खण्ड विकास अधिकारिंयो को निरन्तर अपने-अपने क्षेत्रातर्गत साफ सफाई अभियान चलाने के निर्देश दिए। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी ने आईटीबीपी एवं सीमा पुलिस बल के अधिकारियों से एसटीपी टैंक तथा वेस्ट डिस्पोजल मैनेजमेंट निर्माण के संबंध में जानकारी लेते हुए कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिए।