उत्तराखंड कांग्रेस अध्यक्ष गणेश गोदियाल ने अंकिता भंडारी केस की सीबीआई जांच के मुद्दे पर सरकार को कठघरे में खड़ा किया। गोदियाल ने कहा कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा अंकिता भंडारी हत्याकांड में जनता के आक्रोष को देखते हुए आनन-फानन में सीबीआई जांच की आधी-अधूरी घोषणा तो की गई परन्तु इस घोषणा का हश्र भी पेपर लीक मामले में सीबीआई जांच की घोषणा जैसा हो रहा है। इन दोनों मामलों में सीबीआई की तरफ से अभी तक कोई बयान आया या नहीं आया है इस पर स्थिति स्पष्ट नहीं है।

गणेश गोदियाल ने कहा कि अंकिता भंडारी हत्याकांड की जांच कराये जाने के लिए राज्य सरकार की नीयत साफ नहीं है इसीलिए धामी सरकार जांच में पहले दिन से ही लीपापोती करती आई है। उन्होंने कहा कि यदि इस मामले में शीघ्र कार्रवाई नहीं की जाती है तो अंकिता को न्याय दिलाने के लिए फिर से आन्दोलन शुरू किया जायेगा।
गणेश गोदियाल ने ये भी कहा कि काशीपुर के किसान सुखवंत सिंह आत्महत्या प्रकरण में अभी तक जांच पूरी नहीं हो पाई है और न ही दोषी पुलिस कर्मियों के खिलाफ कोई कार्रवाई हुई है। पुलिस विभाग द्वारा मामले में लीपापोती के लिए कुछ पुलिस कर्मियों को रुद्रप्रयाग एवं चमोली भेजा गया है उन्हें आम जनता की सुरक्षा की बजाय मुख्यमंत्री जी की सुरक्षा में क्यों नहीं लगाया गया? एक अन्य बयान में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गणेश गोदियाल ने कहा कि अरविंद पांडेय के घर चाय पीने के लिए प्रदेश के कई भाजपा नेता उत्सुक थे, हेलीकॉप्टर भी तैयार था पर अचानक कुछ हुआ और प्लान कैंसिल हो गया यही भाजपा के लोग कांग्रेस के नेताओं की सुनी अनसुनी बातों को लेकर नारेटिव सेट करते हैं, चटकारे लेते हैं गुटबाज़ी की, और अपने घर में देखने का वक्त नहीं है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस शुरू से कह रही है कि भाजपा खंड-खंड में बटी हुई है तभी जैसे ही अरविंद पांडे ने धामी के खिलाफ बोलना शुरू किया उसे अपने गुट में शामिल करने वालों की होड़ लग गई इसीलिए ये कहावत कहीं गई है कि जिसके घर शीशे के होते हैं वो दूसरे के घरों में पत्थर नहीं मारते।
मीडिया के सवाल का जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि भाजपा अपनी होर्डिंग पोस्टर में किसकी फोटो लगाये ये उसकी मर्जी है पर दुष्यंत गौतम की फोटो अचानक भाजपा के बैनर पोस्टर से गायब होना ये बता रहा है कि कहीं ना कहीं भाजपा भी ये मान रही है कि दुष्यंत गौतम ही अंकिता भंडारी हत्याकांड में शामिल वीआईपी हैं और ऐसे लोगों से इतने विलम्ब में दूरी बनाकर जनता जी आंख में धूल झोकने की कोशिश है। पत्रकार वार्ता में मीडिया प्रभारी राजीव महर्षि, प्रवक्ता डॉ. प्रतिमा सिंह, प्रवक्ता गरिमा दसौनी, सोशल मीडिया के अभिनव थापर आदि उपस्थित थे।

More Stories
सिविल सर्विसेज इंस्टीट्यूट में चिंतिन शिविर, सीएम धामी ने की शिरकत
मुख्य सचिव ने विकास योजनाओं में तेजी लाने के दिए निर्देश
उत्तराखंड में रेल सेवाओं के विस्तार को लेकर कवायद