16 December 2025

Pahad Ka Pathar

Hindi News, हिंदी समाचार, Breaking News, Latest Khabar, Samachar

विधायक उमेश कुमार की शानदार पहल

विधायक उमेश कुमार की शानदार पहल

खानपुर विधायक उमेश कुमार के द्वारा एक बार फिर सामूहिक विवाह की तैयारी का ऐलान कर दिया गया है इस बार उमेश कुमार के द्वारा 151 निर्धन, अनाथ कन्याओं के सामूहिक विवाह का विशाल आयोजन आगामी 4 मार्च को कराया जा रहा है। इस ऐतिहासिक विवाह का आयोजन पिरान कलियर विधानसभा के मेहवड़ कलां पुल के नजदीक क्रिकेट ग्राउंड में कराया जा रहा है। जिसकी भव्य तैयारी रविवार से शुरू कर दी गई है टीम उमेश कुमार के द्वारा मौके पर पहुंचकर व्यवस्थाओं का जायजा लिया जा रहा है।  इस विशाल आयोजन में लगभग 50 हज़ार लोग के शामिल होने काा अनुमान है। जिसके लिए सभी व्यवस्थाएं पूरी करने के लिए टीम उमेश कुमार पल-पल की जानकारी लेे रही है। बताया ये भी जा रहा है इस ऐतिहासिक सामूहिक विवाह पर खानपुर विधायक उमेश कुमार फूलों की बारिश भी करेंगे।

See also  डीएम पिथौरागढ़ ने सुनीं लोगों की समस्याएं, अफसरों को दिए तेजी से समाधान के निर्देश

विधायक के काम की हो रही तारीफ

खानपुर विधायक उमेश कुमार के द्वारा उत्तराखंड इतिहास में एक ऐसा कार्य किया गया है जिसकी तारीफ चारों तरफ हो रही है खानपुर विधायक उमेश कुमार के द्वारा निर्धन, अनाथ कन्याओं के सामूहिक विवाह की बड़ी जिम्मेदारी उठाई गई है जिसमें ये पटकथा लक्सर विधानसभा से लिखी गई थी जिसमें सबसे पहले 7 अनाथ में निर्धन कन्याओं के विवाह कराया गया था जिसके बाद 23 लड़कियों का सामूहिक विवाह कराया गया और उसके बाद 61 लड़कियों का सामूहिक विवाह कराया गया और उसके बाद रुड़की और ऋषिकुल मैदान में 121 लड़कियों के सामूहिक विवाह का आयोजन कराया गया था। अब इस बार खानपुर विधायक उमेश कुमार और उनकी टीम के द्वारा पीरान कलियर विधानसभा के मेहवड कलां गांव के बाहर क्रिकेट ग्राउंड में इस भव्य विशाल ऐतिहासिक सामूहिक विवाह का आयोजन करने का फैसला किया गया है इस आयोजन की बड़ी भव्य तैयारी टीम उमेश कुमार कर रही है ।