13 September 2025

Pahad Ka Pathar

Hindi News, हिंदी समाचार, Breaking News, Latest Khabar, Samachar

राष्ट्रीय खेलों की शूटिंग प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन

राष्ट्रीय खेलों की शूटिंग प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन

महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज के त्रिशूल हॉल में आयोजित 38वें राष्ट्रीय खेल में पंजाब की सिफ़्त कौर सामरा ने शानदार प्रदर्शन करते हुए महिला 50 मीटर 3 पोजीशन शूटिंग इवेंट में स्वर्ण पदक हासिल किया। पंजाब की ही अंजुम मौदगिल ने रजत पदक जीता, जबकि तेलंगाना की सुरभि भारद्वाज रपोले को कांस्य पदक मिला।

शीर्ष निशानेबाजों के इस कड़े मुकाबले में केरल की विदर्शा विनोद ने नील (kneel) पोजीशन के बाद बढ़त बना ली थी, लेकिन अंत तक उसे बरकरार नहीं रख सकीं। सिफ़्त कौर सामरा ने 461.2 के स्कोर के साथ स्वर्ण पदक जीता, जबकि अंजुम मौदगिल ने 458.7 के स्कोर के साथ रजत पदक जबकि सुरभि भारद्वाज रपोले ने 448.8 के स्कोर के साथ कांस्य पदक जीता।

See also  आपदा प्रभावितों से बातचीत में भावुक हुए पीएम मोदी, सांसद त्रिवेंद्र बोले पीएम का संवेदनशील संबल

पुरुषों की 10 मीटर पिस्टल स्पर्धा में कर्नाटक के जोनाथन एंथनी ने स्वर्ण पदक जीता, जबकि सर्विसेज के दो शूटर रविंदर सिंह और गुरप्रीत सिंह ने रजत और कांस्य पदक अपने नाम किया। 38वें राष्ट्रीय खेल में देश के बेहतरीन एथलीट लगातार अपनी प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं और अलग-अलग स्पर्धाओं में रोमांचक मुकाबले देखने को मिल रहे हैं।