2 August 2025

Pahad Ka Pathar

Hindi News, हिंदी समाचार, Breaking News, Latest Khabar, Samachar

हरक रावत ने किया प्रेम चंद अग्रवाल को फोन, हुई दिलचस्प बात

हरक रावत ने किया प्रेम चंद अग्रवाल को फोन, हुई दिलचस्प बात

 

उत्तराखंड कांग्रेस के नेता और पूर्व कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत ने कैबिनेट मंत्री प्रेम चंद अग्रवाल को फोन किया। दोनों नेताओं के बीच करीब पौने 5 मिनट तक बात हुई। हरक रावत ने गाड़ी में बैठे बैठे मंत्री को फोन किया और बताया कि काम कैसे किया जाता है और कैसे लंबा खींचा जाता है। हरक रावत ने ऋषिकेश IDPLमें रह रहे लोगों को घर खाली कराए जाने का आदेश रुकवाने के लिए मंत्री प्रेम चंद अग्रवाल से बात की। हरक ने कहा कि बारिश का सीजन जब तक है तब तक IDPL में बुलडोजर ना चलाया जाए। इसके लिए क्या क्या किया जा सकता है और कैसे किया जा सकता है ये भी हरक ने मंत्री को बताया। प्रेम चंद अग्रवाल ने भी कहा कि उन्होंने इस मसले पर डीएम से बात की है, लेकिन उनकी सुनी नहीं जा रही, डीएम ने सीधे कहा कि ऊपर से कहलवा दो यानि सीएम से कहलवा दो। अब उलझन है कि मंत्री के फोन करने के बाद भी IDPL में रह रहे लोगों को फौरी राहत मिलेगी या नहीं। मगर हरक ने प्रेम चंद अग्रवाल को जो बातें बताईं वो बड़ी दिलचस्प हैं।

इससे पहले हरक रावत आज ऋषिकेश IDPL में चल रहे धरने में भी शामिल हुए थे और लोगों को मदद का भरोसा दिया था। हरक सिंह रावत हरिद्वार से चुनाव लड़ने की तैयारी में जुटे हैं लिहाजा वो जनता के बीच जाकर उनकी समस्या का समाधान निकालने की कवायद में हैं ताकि चुनाव लड़ने का मौका मिले तो जनता का समर्थन मिल जाए। हरक रावत ने IDPL के धरने से सीएम धामी और बीजेपी सरकार पर जमकर निशाना साधा मंत्री प्रेम चंद अग्रवाल के मारपीट कांड के बहाने भी सरकार पर तंज कसा। हरक ने कहा कि बीजेपी सरकार में उत्तराखंड की बदनामी के अलावा कुछ भी नहीं हो रहा।

See also  उत्तराखंड के 8 लाख से ज्यादा किसानों के खाते में आए किसान सम्मान निधि के रुपये