अंकिता भंडारी मर्डर केस पर बीजेपी सरकार के खिलाफ कांग्रेस का आक्रमण जारी है। उत्तराखंड के अलग अलग हिस्सों में न्याय यात्रा के जरिये कांग्रेस सरकार पर हमलावर है। डोईवाला के भानियावाला में भी यात्रा निकालकर कांग्रेस नेताओं ने सरकार पर निशाना साधा।

भनियावाला से जौलीग्रांट चौक तक पद यात्रा निकाली गई, जिसमें सूबे के पूर्व कैबिनेट मंत्री और कांग्रेस नेता हरक सिंह रावत शामिल हुए। इस दौरान कांग्रेस नेताओं ने सरकार के खिलाफ नारेबाजी की और अंकितआ भंडारी केस के दोषियों को बचाने का आरोप लगाया। कांग्रेस ने वीआईपी का नाम उजागर करने और सभी दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग की। हरक सिंह रावत ने बीजेपी सरकार पर दोहरे मानक अपनाने का आरोप लगाते हुए जोरदार हमला किया। हरक रावत ने कहा कि तमाम तथ्य होने के बाद भी सरकार का वीआईपी का नाम ना बताना और कार्रवाई में लापरवाही बरतना उसकी मंशा पर सवाल खड़े करता है।

More Stories
मुख्य सचिव ने ली वैश्विक रोजगार को लेकर बैठक
पिथौरागढ़ में जन जन की सरकार, जन जन के द्वार कार्यक्रम के तहत सुनीं गईं लोगों की समस्याएं
मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना के तहत आज ट्रांसफर की गई 33 करोड़ से ज्यादा की रकम