17 September 2025

Pahad Ka Pathar

Hindi News, हिंदी समाचार, Breaking News, Latest Khabar, Samachar

मेहनत और लगन का मिला फल, इंटर कॉलेज सातशिलिंग के बच्चों ने क्या मुकाम हासिल किया?

मेहनत और लगन का मिला फल, इंटर कॉलेज सातशिलिंग के बच्चों ने क्या मुकाम हासिल किया?

पिथौरागढ़ जिला मुख्यालय के नजदीक इंटर कॉलेज सातशिलिंग के 2 छात्रों को अपनी मेहनत, लगन और हुनर की बदौलत आगे बढ़ने का मौका मिला है। स्कूल के छात्र साहिल कुमार और संदीप का अंडर 17 राज्यस्तरीय वॉलीबॉल प्रतियोगिता के लिए सलेक्शन हुआ है। इससे पूरे स्कूल में खुशी का माहौल है साथ ही दूसरे छात्रों में भी मेहनत से आगे बढ़ने का जज्बा जगा है।

दोनों खिलाड़ी पहले भी कर चुके हैं कमाल

साहिल कुमार चौथी बार राज्यस्तरीय प्रतियोगिता में हिस्सा कर रहे हैं जबकि संदीप को दूसरी बार राज्यस्तरीय प्रतियोगिता में शामिल होने का मौका मिला है। खास बात ये है कि स्पोर्ट्स कॉलेज में तमाम सुविधाएं हासिल करने वाले खिलाड़ियों के बीच इंटर कॉलेज के 2 छात्र अपने टेलेंट के दम पर स्टेट चैंपियनशिप के लिए सलेक्ट हुए हैं।

See also  LUCC पीड़ित महिलाओं के प्रतिनिधिमंडल ने ज्योति रौतेला के रौतेला के नेतृत्व में सीएम धामी से की मुलाकात, न्याय दिलाने की मांग

स्पोर्ट्स टीचर का अहम रोल

साहिल और संदीप के सलेक्शन के पीछे इंटर कॉलेज सातशिलिंग के पीटीआई ललित मोहन भट्ट की भी काफी मेहनत है। बताया जा रहा है कि ललित मोहन भट्ट की अगुवाई में बीते  2 वर्षों में अभी तक 12 से विद्यार्थी राज्यस्तरीय प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग कर चुके हैं।