15 January 2025

Pahad Ka Pathar

Hindi News, हिंदी समाचार, Breaking News, Latest Khabar, Samachar

हरदा ने बयां किया दिल का दर्द

हरदा ने बयां किया दिल का दर्द

उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने उपचुनाव में कांग्रेस की जीत के बाद खुशी जाहिर की है। साथ ही अपने दिल का दर्द भी बयां किया है। हरीश रावत ने कहा कि मंगलौर और बदरीनाथ विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस के उम्मीदवारों की जीत से मैं बहुत अभीभूत हूं। मैं बार-बार श्री बद्रीनाथ जी की धरती और मंगलौर की धरती को प्रणाम करना चाहता हूं, उन्होंने कांग्रेस के उम्मीदवारों को जीताकर कांग्रेस पार्टी को उत्तराखंड में और मुझको भी मेरे राजनीतिक जीवन के इस प्रहर में एक नई स्फूर्ति व एक नई ऊर्जा प्रदान की है। 2014 के बाद मेरे लिए जीत का स्वाद चखना बहुत कठिन हो गया है, थोड़ा मेरा उत्साह 2022 में हरिद्वार ग्रामीण से मिला, लगभग 40 वर्ष से भी ज्यादा समय के बाद वहां से कांग्रेस उम्मीदवार के रूप में अनुपमा विजयी हुई। वर्ष 2017, 2019, 2022 और उसके बाद 2024 की लगातार हारें मेरे आत्मबल पर निरंतर प्रहार कर रही थी, आत्मबल संजोना कठिनतर होता जा रहा था। तीन उपचुनाव पिथौरागढ़, थराली और बागेश्वर में मैंने संपूर्ण शक्ति लगाकर काम किया, बदले में केवल हार और उलाहना मिली। मगर श्री बदरीनाथ और मंगलौर की जीत ने हमें यह संदेश दिया है कि भगवान के घर और जनता के घर में देर हो सकती है, मगर अंधेर नहीं हो सकता है। कुछ देर में ही सही, मगर कांग्रेस को संजीवनी देने वाली विजय हासिल हुई है। उत्तराखंड की जनता, श्री बदरीनाथ और मंगलौर की जनता का बहुत-बहुत धन्यवाद।

See also  सीएम धामी ने दी उत्तरायणी और मकर संक्रांति की शुभकामनाएं

#सत्यमेव_जयते #लोकतंत्र_जिन्दाबाद #कांग्रेस_पार्टी_जिन्दाबाद।