देहरादून में आयोजित उत्तराखंड प्रीमियर लीग सीजन–2 (UPL-2) के रोमांचक फाइनल मुकाबले में सांसद हरिद्वार एवं पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत तथा उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री एवं सांसद, डुमरियागंज लोकसभा के जगदम्बिका पाल जी ने संयुक्त रूप से खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया। फाइनल मुकाबला हरिद्वार एल्मास और नैनीताल टाइगर्स के बीच खेला गया, जिसमें हरिद्वार एल्मास ने शानदार प्रदर्शन करते हुए विजय प्राप्त की। सांसद त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने विजेता टीम को हार्दिक बधाई देते हुए कहा कि यह प्रतियोगिता केवल एक खेल आयोजन नहीं, बल्कि उत्तराखंड की युवा ऊर्जा, खेल भावना और अनुशासन का जीवंत उत्सव है। खिलाड़ियों की लगन और टीम भावना प्रदेश के युवाओं के लिए प्रेरणास्रोत है।
उन्होंने आगे कहा कि खेल न केवल शारीरिक और मानसिक सशक्तिकरण का माध्यम हैं, बल्कि राष्ट्र निर्माण और सामाजिक एकता की भावना को भी मजबूत करते हैं। सांसद रावत ने आशा व्यक्त की कि ऐसे आयोजन प्रदेश के युवाओं को राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी प्रतिभा प्रदर्शित करने का अवसर प्रदान करेंगे तथा उत्तराखंड को खेल क्षेत्र में नई पहचान दिलाएंगे। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में खेल प्रेमियों, दर्शकों और युवा खिलाड़ियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।

More Stories
सीएम धामी ने राज्य स्थापना दिवस की शुभकामनाएं दीं
रुद्रप्रयाग में राज्य आंदोलनकारियों को किया गया सम्मानित
कांग्रेस ने देहरादून शहीद स्मारक पर दी श्रद्धांजलि, शहीदों के सपनों का उत्तराखंड बनाने का लिया संकल्प