उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने बीजेपी के खिलाफ मुकदमा करने का फैसला किया है। 23 दिसंबर को हरीश रावत देहरादून में तहरीर देंगे। पूर्व सीएम ने कहा कि आज भाजपा के छद्म प्लेटफार्मों से मुझे देशद्रोही पाकिस्तानी एजेंट दिखाया गया है। मेरे जैसा चेहरा बनाकर मेरे चेहरे को देश की जासूसी करते हुए दिखाया गया है। यह वीडियो भाजपा के सोच की भारी गिरावट का प्रतीक है। वह राजनीति को राजनीति और जनता के सवालों पर नहीं लड़ना चाहते हैं। वह झूठ और फरेब के सहारे राजनीति करना चाहते हैं। लेकिन कल डाला हुआ यह वीडियो भाजपाई सोच का निकृष्टतम नमूना है।
हरीश रावत ने आगे कहा क्या राहुल गांधी को प्रधानमंत्री बनाने की बात कहना, क्या राष्ट्र विरोधी है? भाजपा ऐसे किसी भी व्यक्ति को बर्दाश्त करने को तैयार नहीं है जिनसे उनका सैद्धांतिक विरोध हो। आदरणीय अटल बिहारी वाजपेई जी कहते थे कि “मतभेद हो सकते हैं, मनभेद नहीं होना चाहिए” और आज भाजपा मनों में भेद पैदा कर रही है।
मैं अपनी मां और ईस्ट देवता की कसम खाकर कह सकता हूं कि मैं कर्मनिष्ठ और धर्मनिष्ठ हिंदू हूं। लेकिन मैं एक उदार हिंदू हूं जो सबका आदर करता है। कट्टरता आज दुनिया को कहां लेकर जा रही है? मैं विश्वासपूर्वक कह रहा हूं कि धार्मिक अंधता और असहिष्णु कट्टरता, समाज व देश की विरोधी है। भाजपा ऐसी सोच रखने वालों को अपना दुश्मन मानती है।
मैं भाजपा के दोनों कुत्सित कदमों से बहुत आहत हूं और मैंने फैसला किया है कि कल 23 दिसंबर, 2025 को दोपहर 12:45 बजे नेहरू कॉलोनी थाना, जिला देहरादून में भाजपा के इन छद्म सोशल मीडिया के फेसबुक पेजों व प्लेटफार्मों के खिलाफ #FIR/ शिकायत दर्ज करूंगा। उसके बाद में साइबर क्राइम थाने में भी जाऊंगा और 24 दिसंबर को मैं, पुलिस अधीक्षक कार्यालय देहरादून भी जाऊंगा और जिलाधिकारी कार्यालय में भी जाऊंगा क्योंकि वह जिले के मुख्य निर्वाचन अधिकारी होते हैं और उसके बाद में चुनाव आयोग के पास भी जाऊंगा। सत्य से डरने वालों की राजनीति अब झूठ और फरेब पर उतर आई है।



More Stories
4 घंटे बाद लिखी गई हरीश रावत की तहरीर पर FIR पूर्व मुख्यमंत्री ने उठाए गंभीर सवाल
पत्रकार परिषद की सितारगंज में अहम बैठक, प्रदेश अध्यक्ष अशोक गुलाटी ने की बड़ी घोषणा
राज्य आंदोलनकारियों की समस्याओं को लेकर चमोली में डीएम ने की बैठक