13 November 2025

Pahad Ka Pathar

Hindi News, हिंदी समाचार, Breaking News, Latest Khabar, Samachar

हरीश रावत का प्रेमचंद अग्रवाल पर तंज राज्य एकता पुरस्कार देने की मांग

हरीश रावत का प्रेमचंद अग्रवाल पर तंज राज्य एकता पुरस्कार देने की मांग

पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने संसदीय कार्यमंत्री प्रेमचंद अग्रवाल पर तीखा हमला बोला है। साथ ही बीजेपी पर भी निशाना साधा है। हरीश रावत ने कहा इस बार #विधानसभा में कुछ बहुत आघात करने वाली, दुर्भाग्यपूर्ण घटनाएं हुई और यह घटनाएं व्यक्तिगत मानसिकता को नहीं दर्शाती हैं बल्कि सत्ता की मानसिकता को दर्शाती है। सत्ता में अहंकार है और उत्तराखंड को समझने की क्षमता नहीं है और इसीलिये उसके मंत्रीगण व विधायकगण यदा-कदा सत्ता के अहंकार में कुछ ऐसे बयान दे देते हैं जिससे राज्य निर्माण की मूल भावनाओं पर चोट पहुंचती है। ये राज्य लोगों ने मानवीय अपमान का बदला लेने के लिए बलिदान देकर के बनाया, यह अपमान निरंतर अपमानित होने के लिए नहीं बनाया है। समाज का गुस्सा व्यक्ति पर नहीं होना चाहिए बल्कि उस व्यक्ति के पीछे क्या मानसिकता काम कर रही है, उस व्यक्ति के पीछे कौन सी शक्ति खड़ी है, उस पर लक्ष्य करें, उस पर चोट होनी चाहिए। जिस पार्टी को लोगों ने सब कुछ दे दिया, यदि उस पार्टी के कुछ लोग उत्तराखंड की अस्मिता, भावना व गौरव पर ठेस पहुंचाने वाली बातें करते हैं तो फिर दोषी कौन है? दोषी तो वह है न जो इस घटना पर सदन में भी मौन है और बाहर भी मौन है तो भाजपा का मौन इस सारे घटनाक्रम में खटकता है, बहुत दुःख पहुंचता है, राजनीति से अलग हटकर के भी दुःख पहुंचता है।

See also  सीएम धामी ने विकास योजनाओं के लिए जारी किया फंड