उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने बागेश्वर उपचुनाव से पहले और 15 अगस्त से 2 दिन पहले नई ‘पार्टी’ का ऐलान कर दिया है। ये पार्टी हरीश रावत के आवास पर होगी। हैरान और परेशान होने की बात नहीं है हरीश रावत ने किसी राजनीतिक पार्टी का ऐलान नहीं किया है बल्कि ककड़ी पार्टी देने का ऐलान किया है। हरीश रावत 13 अगस्त यानि रविवार को देहरादून में अपने आवास पर पहाड़ी ककड़ी की पार्टी देंगे। हरीश रावत ने सोशल मीडिया के जरिये जानकारी साझा करते हुए लिखा है
‘दोस्तों मेरे पास कुछ पहाड़ी #ककड़ी (काकड़ी) हैं और अल्मोड़िया #नमक आया है। मैं 13 अगस्त, 2023 को 12 बजे अपने देहरादून स्थित आवास पर आप सबके साथ उसका एक-एक टुकड़ा खाना चाहता हूं। स्टॉक बहुत कम है, इसलिए first come first serve basis (पहले आओ, पहले पाओ के आधार पर) पर आपको मैं आमंत्रित कर रहा हूं। कृपया आप आ सक रहे हैं अपनी सहमति मोबाइल नंबर के साथ मेरे फेसबुक मैसेंजर या मोबाइल नंबर-9927512714 पर मैसेज के माध्यम से अपना जवाब दर्ज करा दीजिएगा, स्टॉक सीमित है।’
ककड़ी पार्टी के मायने
हरीश रावत उत्तराखंड के उत्पादों को बढ़ावा देने की पहल लगातार करते रहे हैं। अलग अलग सीजन में वो उत्तराखंड के उत्पादों का स्वाद लोगों को चलाते आए हैं। माल्टा नींबू सनी पार्टी, काफल पार्टी, रायता पार्टी, भुट्टा पार्टी समेत वो कई पार्टियां अलग अलग जगहों पर करते आए हैं। इस बार भी ऐसी ही एक पार्टी है जिसका मकसद पहाड़ में पैदा होने वाली चीजों का प्रचार प्रसार करना और इनका उत्पादन करने वालों का उत्साह बढ़ाना है।
More Stories
सांसद त्रिवेंद्र सिंह रावत ने हरिद्वार में आपदा प्रभावित क्षेत्रों का दौरा किया
LUCC पीड़ित महिलाओं के प्रतिनिधिमंडल ने ज्योति रौतेला के रौतेला के नेतृत्व में सीएम धामी से की मुलाकात, न्याय दिलाने की मांग
ऋषिकेश में आपदा प्रभावित इलाकों में पहुंचे जयेंद्र रमोला, प्रभावितों को मुआवजा देने की मांग