13 November 2025

Pahad Ka Pathar

Hindi News, हिंदी समाचार, Breaking News, Latest Khabar, Samachar

लच्छीवाला टोल प्लाजा हटाने की मांग को लेकर कांग्रेस का प्रदर्शन हरीश रावत भी रहे मौजूद

लच्छीवाला टोल प्लाजा हटाने की मांग को लेकर कांग्रेस का प्रदर्शन हरीश रावत भी रहे मौजूद

लच्छीवाला टोल हटाने की मांग को लेकर परवादून जिला कांग्रेस के आह्वान पर बड़ी संख्या में कांग्रेसियों और देहरादून, डोईवाला, ऋषिकेश व हरिद्वार से आए लोगों ने टोल प्लाजा पर धरना दिया। लच्छीवाला टोल प्लाजा पर आए दिन होने वाली दुर्घटनाओ के लिए प्रदेश सरकार और प्रशासन को जिम्मेदार ठहराते हुए कहा गया कि मानकों की अनदेखी करके बनाए गए टोल प्लाजा से होकर यात्रा करना सुरक्षित नहीं है। प्रदर्शनकारियों ने टोल प्लाजा को आर्थिक उत्पीड़न का जरिया करार देते हुए चेतावनी दी कि यदि इसको जल्द ही यहां से नहीं हटाया गया तो आंदोलन तेज किया जाएगा।

परवादून जिला कांग्रेस के आह्वान पर सुबह साढ़े दस बजे बड़ी संख्या में लोगों ने टोल प्लाजा पहुंचकर धरना दिया। इस दौरान प्रदेश और केंद्र सरकार के खिलाफ प्रदर्शन करते हुए लच्छीवाला टोल को हादसों का टोल करार दिया गया। धरने के पश्चात डोईवाला उपजिलाधिकारी के माध्यम से केंद्रीय परिवहन मंत्री के नाम ज्ञापन भी सौंपा गया।

इस दौरान आयोजित सभा में पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने कहा, बीते सोमवार टोल प्लाजा पर डंपर की चपेट में आने से कार सवार दो व्यक्तियों की मृत्यु हो गई। इस दर्दनाक दुर्घटना की वजह टोल प्लाजा पर मानकों का उल्लंघन है। सरकार और प्रशासन इन हादसों की जिम्मेदारी लेते हुए पीड़ित परिवारों से माफी मांगे और मृतकों के परिजनों को समुचित मुआवजा प्रदान करे।

See also  डीएम पिथौरागढ़ ने किया विकास भवन का औचक निरीक्षण

परवादून कांग्रेस जिलाध्यक्ष मोहित उनियाल ने कहा कि देहरादून की ओर से तेज ढलान पर बने टोल प्लाजा पर लोडेड भारी वाहनों की गति अनियंत्रित हो जाती है। तेज रफ्तार वाहन यहां भीषण दुर्घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। बीते सोमवार की दुर्घटना से पहले भी यहां इसी तरह के हादसे हुए हैं, पर सरकार, नेशनल हाईवे और जिला प्रशासन के अफसर अंजान बने हैं, क्योंकि जनता का आर्थिक शोषण करते हुए टैक्स जो वसूला जा रहा है। 24 मार्च को टोल हादसे में जिन लोगों की मृत्यु हुई उनके परिवार को 50 लाख मुआवजा दिया जाए ।

प्रदेश प्रवक्ता अभिनव थापर ने कहा, वैसे से देश में वन विभाग के तमाम मानक हैं, जो जनता तक बुनियादी सुविधाएं पहुंचाने में बाधा बनते हैं, पर लच्छीवाला वन क्षेत्र में आने वाले इस एलीफेंट कॉरिडोर में टोल टैक्स वसूली के लिए सभी नियम ध्वस्त कर दिए गए। यहां से हाथियों की आवाजाही रहती है, पर वन्य जीवों और पर्यावरण को लेकर बड़ी बड़ी बातें करने वाली सरकार ने टोल प्लाजा के मामले में अनदेखी कर दी।

See also  चमोली डीएम ने दिए ये अहम निर्देश

पीसीसी सदस्य गौरव चौधरी ने कहा कि टोल टैक्स की दरों में वृद्धि कर दी गई। पहले से ही महंगाई की मार झेल रही जनता पर आर्थिक लूट का एक और भार डाला जा रहा है, जिसे कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उनियाल ने कहा, लच्छीवाला टोल प्लाजा पर आए दिन वाहन स्वामियों से अभद्रता और मारपीट की घटनाएं होती हैं, लेकिन पुलिस और प्रशासन मौन साधे हैं। आसपास के क्षेत्रों से आने वाले वाहनों से वसूली करना न्यायसंगत नहीं है। स्थानीय जनता टोल प्लाजा से निजात पाना चाहती है। लच्छीवाला से टोल प्लाजा को जल्द से जल्द हटा लिया जाए, नहीं तो कांग्रेस जनता के साथ बड़ा आंदोलन करेगी।

मोहित उनियाल ने कहा कि केंद्र और उत्तराखंड की सरकार जनता के हितों से खिलवाड़ कर रही है। सरकार को न तो यहां होने वाले हादसों की चिंता है और न ही जनता के आर्थिक नुकसान से उसका कोई वास्ता है। टोल टैक्स में बढोतरी करके लोगों को महंगाई के दुष्चक्र में फंसाया जा रहा है। यहउत्पीड़न बर्दाश्त से बाहर है, इसके खिलाफ एकजुटता का प्रदर्शन करते हुए हमें बड़ा आंदोलन करना होगा। जनता के आंदोलन के सामने सरकारों को झुकना पड़ता है। 10 दिन तक अगर टोल हटाने का फैसला नही लिया गया तो कांग्रेस द्वारा उग्र आंदोलन किया जाएगा ।

See also  धामी कैबिनेट की बैठक, राष्ट्रपति और पीएम का जताया गया आभार

प्रदर्शन के दौरान पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत,परवादून कांग्रेस जिलाध्यक्ष मोहित उनियाल,पीसीसी सदस्य गौरव चौधरी,सेवादल प्रदेश अध्यक्ष हेमा पुरोहित,कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता अभिनव थापर,डोईवाला कांग्रेस नगर अध्यक्ष करतार नेगी,ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष महेंद्र भट्ट,ऋषिकेश कांग्रेस अध्य्क्ष राकेश सिंह,मनोज नौटियाल, सागर मनवाल,पूर्व प्रधान राजेश गुरुंग,प्रदेश प्रवक्ता प्रमोद कपरुवांन,राहुल सैनी,सावन राठौर,प्रकाश नेगी,उमेद बोरा,जीतेन्द्र कुमार,गौरव मल्होत्रा,अमित सैनी,देवराज सावन,सुशील सैनी,नौशाद अली,प्रवीण सैनी,आरिफ अली,रईस, मोइन खान,भारत भूषण,बलविन्दर सिंह,जीतेन्द्र बर्थवाल,सुधांशु जोशी,अर्जुन रावत,शार्दूल नेगी,भव्य चमोला,यशवंत नेगी,विनोद कोठियाल,ताजेंद्र सिंह ताज,इंदरजीत सिंह,बलबीर सिंह,हरेंद्र बालियान,रोहित पांडे,सुनील थपलियाल,सचिन थापा,ग्राम प्रधान रेखा बहुगुणा,ललित मोहन मिश्र,प्रदीप रावत,सुनील बर्मन,अंशुल त्यागी,रेनु चुनारा, अफसाना अंसारी,रश्मि देवराड़ी,विनीत प्रसाद भट्ट,सौरभ ममगई,हिमांशु रावत,सिद्धार्थ अग्रवाल,ललित मोहन मिश्र,सरोजनी थपलियाल आदि उपस्थित रहे ।