5 February 2025

Pahad Ka Pathar

Hindi News, हिंदी समाचार, Breaking News, Latest Khabar, Samachar

हीट वेव को लेकर स्वास्थ्य विभाग अलर्ट

हीट वेव को लेकर स्वास्थ्य विभाग अलर्ट

राज्य में गर्मी का असर लगातार बना हुआ है। आने वाले दिनों में बढ़ते तापमान को देखते हुए राज्य स्वास्थ्य विभाग ने प्रदेश में हीट वेव का अलर्ट जारी कर दिया गया है। स्वास्थ्य सचिव डा.आर राजेश कुमार द्वारा राज्य में आगामी महीनों में गर्मी के मौसम (हीट वेव) के दृष्टिगत गर्मी से सम्बन्धित बीमारियों से बढ़ते खतरे से निपटने एवं बचाव के लिये सभी जिला अधिकारियों एवं मुख्य चिकित्सा अधिकारियों को दिशा-निर्देश जारी किए है। उन्होंने समस्त चिकित्सा ईकाईयों इकाइयों पर आवश्यक दवाईयों, आईवी फ्लूइड, आईस पैक, ORS एवं सभी आवश्यक उपकरणों की उपलब्धता सुनिश्चिता करने के निर्देश दिए हैं। स्वास्थ्य सचिव ने कहा हीट वेव से संबंधित बीमारियों के लक्षणों की शीघ्र पहचान, निगरानी व रिर्पाेटिंग हेतु चिकित्सा अधिकारियों को नियमित प्रशिक्षण प्रदान करने व सभी चिकित्सा ईकाईयों पर ठण्डे पीने के पानी की उपलब्धता प्रदान करना आदि की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि सभी चिकित्सा ईकाईयों में कुलिंग एम्पलायन्सिस हेतु निर्बाध बिजली की व्यवस्था, ठंडी/हरित छत, खिडकियों के परदे आदि का प्रबंधन करने को कहा गया है। राज्य की सभी चिकित्सा ईकाईयों में रेन वाटर हारवेस्टिंग व वाटर रिसाईक्लिंग हेतु आवश्यक कार्यवाही करने को कहा गया है। स्वास्थ्य सचिव डॉ.आर राजेश कुमार ने कहा गर्मियो से संबंधित बीमारियों की रोकथाम एवं नियंत्रण उपायों के संबंध में आम जनमानस के मध्य निरन्तर जागरूकता अभियान संचालित करने के निर्देश दिये गये हैं।

See also  राष्ट्रीय खेलों की शूटिंग प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन