2 July 2025

Pahad Ka Pathar

Hindi News, हिंदी समाचार, Breaking News, Latest Khabar, Samachar

चारधाम रूट पर स्वास्थ्य विभाग की पहल

चारधाम रूट पर स्वास्थ्य विभाग की पहल

पब्लिक रिलेशन सोसाइटी ऑफ इंडिया के देहरादून चैप्टर के पदाधिकारियों एवं सदस्यों ने आज सचिवालय में सचिव स्वास्थ्य डॉ. आर राजेश कुमार से भेंट की। इस दौरान पीएसआरआई देहरादून चैप्टर के अध्यक्ष रवि बिजारनिया ने उन्हें शॉल एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। इस दौरान सचिव स्वास्थ्य ने कहा कि वर्तमान में गतिमान चारधाम यात्रा में यात्रियों की बढ़ती हुई संख्या एक चुनौती के रूप में सामने आई है। ऐसे में स्वास्थ्य विभाग की ओर से श्रद्धालुओं को स्वास्थ्य जांच से लेकर तमाम सुविधाएं प्रदान की जा रही हैं। उन्होंने कहा कि गत वर्ष यात्रा काल में 55 वर्ष से अधिक के लगभग साढ़े सात लाख लोगों की स्वास्थ्य जांच की गई थी।

See also  सीएम धामी के निर्देश पर उत्तराखंड को फ़ार्मा हब बनाने की दिशा में अहम कदम

हर जगह रखा जा रहा ध्यान

इस बार हमारा लक्ष्य है कि 50 वर्ष से अधिक के लोगों की ज्यादा से ज्यादा स्वास्थ्य जांच की जाए। इस वर्ष 44 स्पेशलिस्ट चिकित्सकों समेत कुल 184 चिकित्सकों की तैनाती की गई है। स्वास्थ्य सचिव ने कहा कि चारधाम यात्रा मार्ग पर हमेशा से सुपर स्पेशलिटी सेंटर का अभाव रहा है। इसके दृष्टिगत श्रीनगर मेडिकल कॉलेज में इस बार कैथ लैब शुरू की गई है। साथ ही ‘यू कोट वी पे’ योजना के जरिए नए सुपर स्पेशलिस्ट को अपनी सेवाएं देने के लिए प्रेरित किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि जानकी चट्टी में पहली बार मेडिकल प्वाइंट बनाया गया है। उन्होंने कहा कि जनसंपर्क के क्षेत्र में पीएसआरआई की अहम भूमिका है। विभिन्न योजनाओं और कार्यक्रमों की जानकारी देने और जनजागरूकता में अहम योगदान दे सकती है। पीएसआरआई देहरादून चैप्टर के अध्यक्ष श्री रवि बिजारनिया ने स्वास्थ्य सचिव को जानकारी दी कि संगठन की देश भर में 25 शाखाएं हैं और इसमें सरकारी विभागों के जनसंपर्क अधिकारियों के अतिरिक्त पब्लिक सेक्टर यूनिट आदि के कार्मिक भी जुड़े हैं। उन्होंने कहा कि इस संगठन का उद्देश्य है कि आपसी सहयोग से केंद्र व राज्य सरकारों के सकारात्मक समाचारों को जन-जन तक पहुंचाएं। विशेष रूप से सोशल मीडिया पर फोकस करते हुए एक सकारात्मक संदेश जनता तक पहुँचाया जाए।

See also  महेंद्र भट्ट ही होंगे उत्तराखंड बीजेपी अध्यक्ष कल‌ किया जाएगा औपचारिक ऐलान

इस अवसर पर अनिल सती, अनिल वर्मा, संजय पांडे, जितेंद्र सिन्हा, ज्योति नेगी, मनोज सती, दिनेश कुमार, पुष्कर नेगी, प्रियांक वशिष्ठ, अमित ठाकुर, नीरज आदि उपस्थित रहे।