उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूरी एक बार फिर बेहद गुस्से में नज़र आईं। ऋतु खंडूरी ने जल संस्थान के अधिकारी को फोन पर ही जमकर फटकार लगाई। ऋतु खंडूरी के पास कुछ लोग पानी की समस्या लेकर पहुंचे थे और उन्होंने स्पीकर से संबंधित विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों की शिकायत भी की। इसके बाद विधानसभा अध्यक्ष ने फौरन किसी मिस्टर उपाध्याय से फोन पर बात की और जल्द से जल्द पानी की समस्या का समाधान निकालने का आदेश दिया।
सस्पेंड कराने की चेतावनी
स्पीकर ने महिलाओं के साथ अभद्रता करने के मामले में भी नाराजगी जताई और बदसलूकी करने वालों को सस्पेंड कराने की चेतावनी दी। स्पीकर के इस रुख से साफ है कि अफसरशाही कितनी बेलगाम है। आम लोगों की समस्या दूर करना तो छोड़ो अधिकारी आम लोगों से सीधे मुंह बात करने तक को तैयार नहीं हैं। ऐसे में विधानसभा अध्यक्ष ने फटकार लगाकर अधिकारियों को लाइन पर लाने की कोशिश की है। इससे पहले मालन नदी पर बना पुल टूटने के बाद भी ऋतु खंडूरी ने आपदा सचिव रंजीत सिन्हा को जमकर खरी खोटी सुनाई थी।

More Stories
गोरखा समाज को लेकर अपमानजनक शब्दों का इस्तेमाल, प्रीतम सिंह के नेतृत्व में कांग्रेस ने SSP देहरादून से की शिकायत
पिथौरागढ़ के देव सिंह मैदान में शुरू हुआ निर्माण कार्य, सीएम धामी ने की थी घोषणा
सीएम धामी ने खटीमा को दी 33 करोड़ से ज्यादा की विकास योजनाओं की सौगात