13 November 2025

Pahad Ka Pathar

Hindi News, हिंदी समाचार, Breaking News, Latest Khabar, Samachar

पौड़ी में पुलिस भर्ती को लेकर युवाओं में जोश हाई

पौड़ी में पुलिस भर्ती को लेकर युवाओं में जोश हाई

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी के निर्देशन में भर्ती प्रक्रिया में नियुक्त पौड़ी पुलिस के अधिकारियों/कर्मचारियों द्वारा सर्द मौसम होने के बावजूद भी युवाओं के जोश को देखते हुए भर्ती प्रक्रिया को पारदर्शी और निष्पक्षता के साथ सकुशल सम्पन्न कराया गया। कुल 500 अभ्यर्थियों में से 378 अभ्यर्थी शारीरिक मानक /दक्षता परीक्षा के लिए उपस्थित हुए और 122 अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे।

उपस्थित हुए 378 अभ्यर्थियों में से कुल 293 अभ्यर्थी शारीरिक दक्षता परीक्षा में सफल हुए तथा 85 अभ्यर्थी असफल हुए। भर्ती प्रक्रिया में पारदर्शिता लाने के लिये शारीरिक मानक/दक्षता परीक्षा की सभी स्पर्धाओं की नियमानुसार वीडियोग्राफी की जा रही है।

See also  सीएम के निर्देश पर स्वास्थ्य विभाग ने शुरू किया ये खास अभियान