16 September 2025

Pahad Ka Pathar

Hindi News, हिंदी समाचार, Breaking News, Latest Khabar, Samachar

अमृत 2.0 के तहत हाई पावर स्टीयरिंग कमेटी की बैठक

अमृत 2.0 के तहत हाई पावर स्टीयरिंग कमेटी की बैठक

मुख्य सचिव राधा रतूड़ी की अध्यक्षता में आज सचिवालय में केन्द्रपोषित योजना अमृत 2.0 के तहत गठित हाई पावर स्टीयरिंग कमेटी की बैठक हुई। इस दौरान मुख्य सचिव ने शहरों में सीवर लाइन के पूरी तरह से संचालन आरम्भ होने के सम्बन्ध में रिपोर्ट तलब की।

बैठक में मुख्य सचिव ने विशेष रूप से देहरादून का सीवर सिस्टम मैप तत्काल प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। इसके साथ ही उन्होंने देहरादून जैसे शहरों में सरकारी आवासीय काॅलोनियों में सीवर सिस्टम की स्थिति एवं एसटीपी से कनेक्टिविटी के सम्बन्ध में जल संस्थान को तत्काल रिपोर्ट देने के भी निर्देश दिए।

सीएस ने अमृत 2.0 जैसी सभी केन्द्र पोषित योजनाओं का पूरा लाभ राज्य को मिले इसके लिए समयबद्धता से योजनाओं के डीपीआर बनाने तथा डीपीआर तैयारी के दौरान स्पष्ट मापदण्डों का अनुपालन दिए। इस सम्बन्ध में विलम्ब पर सख्त नाराजगी जाहिर करते हुए मुख्य सचिव ने योजनाओं के क्रियान्वयन में लापरवाही पर सख्त कार्यवाही के भी निर्देश दिए।

See also  सीएम धामी से मिले आरबीआई गवर्नर संजय मल्होत्रा

बैठक में मुख्य सचिव ने अमृत 2.0 (ट्रान्च-2) हेतु ₹356.52 करोड़ के स्टेट वाॅटर एक्शन प्लान, अमृत 2.0 (ट्रान्च-2) के स्टेट वाॅटर एक्शन प्लान में अनुमोदित 08 योजनाओं के पुनरीक्षित आगणनों पर अनुमोदन, अमृत 2.0 के घटक ‘अमृत सरोवर’ के तहत एसएलटीसी में अनुमोदित नगर पंचायत दिनेशपुर की 02 योजनाओं पर अनुमोदन प्रदान किया।