लोकसभा चुनाव के लिए उत्तराखंड की पांचों लोकसभा सीटों पर कांग्रेस के कितने दावेदार हैं आज इसकी तस्वीर कुछ हद तक साफ होगी। देहरादून में आज कांग्रेस स्क्रीनिंग कमेटी की पहली बैठक है। पूर्व केंद्रीय मंत्री, राष्ट्रीय कांग्रेस के वरिष्ठ नेता तथा स्क्रीनिंग कमेटी अध्यक्ष भक्त चरण दास और समिति के सदस्य नीरज दांगी, यशोमति ठाकुर आज देहरादून दौरे पर हैं।
बैठक में साफ होगी तस्वीर
दोपहर 3:00 बजे से 5:00 तक कांग्रेस मुख्यालय देहरादून में महत्वपूर्ण बैठक होगी। जिसमें लोकसभा चुनाव के मद्देनज़र उत्तराखंड कांग्रेस के सीनियर नेताओं, पीइसी सदस्यों, लोकसभा कोऑर्डिनेटर और टिकट के दावेदारों के साथ चर्चा होगी।
पार्टी किसे उम्मीदवार बनाएगी आज की बैठक में उसकी भूमिका तैयार होगी। हरिद्वार से हरीश रावत और हरक रावत दावेदारी कर रहे हैं। नैनीताल से यशपाल आर्य, भुवन कापड़ी, आदेश चौहान के अलावा कुछ और नाम हैं। पौड़ी से मनीष खंडूरी, गणेश गोदियाल, प्रेम बहुखंडी की दावेदारी की चर्चा है। टिहरी सीट से अभी तक किसी ने खुलकर दावेदारी नहीं की है 2019 में चुनाव हारे प्रीतम सिंह पहले ही इनकार कर चुके हैं। अल्मोड़ा सीट पर भी प्रदीप टम्टा के अलावा किसी और नेता का नाम खुलकर नहीं आया है। उम्मीद है कि आज शाम तक सभी सीटों पर दावेदारों की स्थिति साफ हो जाएगी।

More Stories
मुख्य सचिव ने ली वैश्विक रोजगार को लेकर बैठक
पिथौरागढ़ में जन जन की सरकार, जन जन के द्वार कार्यक्रम के तहत सुनीं गईं लोगों की समस्याएं
मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना के तहत आज ट्रांसफर की गई 33 करोड़ से ज्यादा की रकम