17 December 2025

Pahad Ka Pathar

Hindi News, हिंदी समाचार, Breaking News, Latest Khabar, Samachar

उत्तराखंड में कितना बढ़ा गन्ना मूल्य?

उत्तराखंड में कितना बढ़ा गन्ना मूल्य?

उत्तराखंड कैबिनेट की बैठक में कई फैसले हुए हैं। जिनमें गन्ना मूल्य बढ़ाए जाने पर भी मुहर लगी है। गन्ना समर्थन मूल्य को लेकर लंबे अरसे से मांग चल रही थी। आज कैबिनेट ने इसका ऐलान किया है। सरकार ने 20 रुपये प्रति क्विंटल का इजाफा करते हुए अगेती की कीमत 375 और सामान्य गन्ने की कीमत 365 रुपये तय कर दी है। हालांकि हरीश रावत 425 रुपये प्रति क्विंटल करने की मांग कर रहे थे लेकिन सरकार ने वैसा कुछ नहीं किया। इसके अलावा भी कैबिनेट ने कुछ फैसले लिए हैं।

अधिकारियो और कर्मचारियो के वाहन भत्ते में बदलाव

See also  जन जन की सरकार जन जन के द्वार अभियान आज से शुरू होगा

चाइल्ड केयर लीव मे अब 2 साल मे 100 प्रतिशत वेतन मिलेगा

व्यक्तित्व सहायक सवर्ग मे 4800 का पे स्केल मिलेगा

खनन विभाग मे बड़ा फैसला ड्रेर्जिंग को लेकर हुआ फैसला, फोटो ग्राफ़ी होगी वीडियो ग्राफ़ी होगी ताकि कोई ज्यादा खनन ना कर सके

खनन विभाग मे फैसला इनका 7 अतिरिक्त पदों को लेकर फैसला हर जिले मे एक डिस्टिक माइनिंग ऑफिसर में होगा

देहरादून पुरानी जेल परिसर मे बार संगठन को 5 बीघा जमीन 30 साल के लिए लीज मे दिया गया

पशु चिकित्सा सेवा नियमावली मे संशोधन

मत्स्य विभाग मे जलाशयों की नीलामी अब 10 साल के लिए होगी

खेल विभाग मे अब खिलाड़ियों के लिए 4 प्रतिशत आरक्षण के लिए विधानसभा मे लाया जाएगा विधेयक

See also  सीवरेज प्रबंधन को लेकर सीएम धामी ने दी बजट को मंजूरी

साहसिक पर्यटन मे विषय विशेषज्ञ के पद को लेकर अब नियमों मे शिथिलिकरण दिया जाएगा

जादूग गाँव मे वाइब्रेट विलेज़ योजना के तहत अब वहा के स्थानीय निवासियों को होम स्टे के लिए प्रोत्साहित करेगी स्थानीय लोग पलायन कर गए थे

ऊर्जा विभाग मे लखवाद वियासी योजना मे छोटे काम स्थानीय लोग लोकल सोसाइटी के माध्यम से कर सकेंगे 10 लाख तक का रहेगा बजट

कोविड के तहत कई काम हुए पुराने बिल पेंडिंग है 50 प्रतिशत से ज्यादा खर्चा केंद्र की आपदा मद से होगा एक महीने मे होगा भुगतान

पंचायती राज विभाग मे 2 से अधिक बच्चे के मामले मे चुनाव नहीं लड़ने दिया जाता था लेकिन अगर किसी का दूसरा बच्चा टवीन हो गया तो उसे केवल एक ही बच्चा माना जाएगा

See also  सविल सर्विसेज एथलेटिक्स में उत्तराखंड की झोली में आए 6 गोल्ड मेडल

हॉउस ऑफ़ हिमालय ब्रांड को लेकर बड़ा फैसला आज हुआ फैसला सरकार बनाएगी कम्पनी, सोसाइटी काम नहीं करेगी

आबकारी नीति को लेकर आज फैसला नहीं हुआ